India News(इंडिया न्यूज), PM Modi in Drass: आज कारगिल दिवस को पूरे 25 वर्ष हो गए लेकिन वो पल, वो बलिदान देश के हर एक इंसान को पता है और वो आज उसे याद करता है। बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच हुए युद्ध को 25 वर्ष हो गए हैं। इस युद्ध में भारतीय जवानों ने आतंकियों को ढेर कर दिया लेकिन खुद के भी प्राण गंवा दिए। इस दिन पर पीएम मोदी हर साल की तरह फिर लद्दाख पहुंचे हैं और उन्होंने देश के जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनका धन्यवाद किया। उनके भाषण में ऐसी बहुत सी बातें शामिल थी जिसे आप शायद ही जानते होंगे। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

देश को सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद.., रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कारगिल जवानों को दी श्रद्धांजलि

अमर बलिदान

आज लद्दाख की यह महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन गई है। कारगिल बताता है की राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते है। सदिया गुजरती है, मोसम गुजारते है। यह देश हमारी सेना के प्रति कृतज्ञ है। मेरा सौभाग्य है की कारगिल युद्ध के समय मैं सामान्य यक्ति की तरह अपने सैनिकों के बीच था। आज मैं यहां आया हूं। कारगिल दिवस के 25वे वर्षगांठ पर पीएम मोदी द्रास पहुंचे हैं।

BJP Leader Prabhat Jha: बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन, जानें पत्रकार से कैसे बने राजनेता

पाकिस्तान पर साधा निशाना

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हमने शांति का प्रयास किया लेकिन पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। सत्य के सामने आतंक की हार हुई। पाकिस्तान ने आज तक जितने भी प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्तान अपने इतिहास से कुछ नही सीखा। बता दें कि पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान का जोर नहीं चलता बावजूद वो अपने लिए खतरे मोलने की कोशिश करता है।