India News (इंडिया न्यूज), Wrestlers Protest, नई दिल्ली: WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते दो हफ्तों से भारतीय पहलवान जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच अब बृजभूषण सिंह ने एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ अगर एक भी आरोप साबित होता है तो फिर वह फांसी लगा लेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों तक उनकी बात भी पहुंचनी चाहिए। जिस कारण उन्होंने ये वीडियो जारी किया है।
WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने वीडियो में कहा, “ये जो मेरे ही बच्चे मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। ये खिलाड़ी दिन भी नहीं बता पा रहे हैं कि कौन से दिन था और कौन सी तारीख। जो लड़ाई में लड़ रहा हूं वो आपके जूनियर बच्चों के लिए लड़ रहा हूं। इन बीते हुए पहलवानों को सब मिल चुका है लेकिन जो गरीब परिवार के बच्चे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई आपके बच्चों की है।”
बृजभूषण सिंह ने आगे कहा, “पहलवानी करने वाली किसी भी लड़की से पूछा जाए कि क्या ये आरोप सच्चे हैं। अगर उसने हां कह दिया तो जो चाहे कर लेना। इस मामले की जांच खत्म हो जाएगी। क्योंकि मैं खुद को जानता हूं। 12 साल में मैंने किसी बच्चे को गलत नजर से नहीं देखा। मैं चार महीने से लोगों की गाली सुन रहा हूं। पहले दिन भी मैंने यही कहा था कि अगर एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं यही कहता हूं।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मामले में इसलिए ज्यादा नहीं बोल सकते हैं। क्योंकि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। बृजभूषण ने पहलवानों से उनके खिलाफ सबूत दिखाने की बात कही है। उन्होंने कहा, “जांच की रिपोर्ट जब भी आएगी तब कहीं ऐसा न हो कि पहलवानों का साथ देने वाले लोगों को पछताना पड़े।”
Also Read: यूक्रेन पर रूस ने दागा फास्फोरस बम, जलता दिखाई दिया बखमुत शहर, देखें वीडियो!
India News (इंडिया न्यूज)Himchal News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर…
Russian Army Leaving Syria: सीरिया से बशर अल-असद की सत्ता के पतन के बाद रूस…
India News (इंडिया न्यूज), Maheshwar Singh: बिहार के निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की…
India News (इंडिया न्यूज), Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा की महानगर मंत्री…