India News (इंडिया न्यूज), IAS Athar Aamir Khan Viral During Jammu-Kashmir Voting: एक दशक बाद आज जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग हुई। बुधवार को ‘धरती के स्वर्ग’ के सात जिलों के मतदाता विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे। इस बीच IAS अफसर अतहर आमिर खान जबरदस्त सुर्खियों में आ गए, अतहर IAS टीना डाबी के एक्स हसबैंड हैं और ये दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर एक वक्त पर खूब चर्चा में रहे थे। हालांकि, आज अतहर के वायरल होने की वजह कुछ और ही है।

24 सीटों पर 219 उम्मीदवार हुए खड़े

जम्मू के 3 और कश्मीर के 4 जिलों में 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार खड़े हुए हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 23 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। बुधवार यानी 18 सितंबर को पोलिंग बूथ पर 10 साल बाद मतदान करने मतदाताओं की भीड़ उमड़ी और इस भीड़ की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई IAS अतहर आमिर खान ने। कुलगाम जिले में पोस्टेड अतहर को उन्हें इस चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग करवाई और इस दौरान वो जिस कदर एक्टिव रहे, उसे लेकर चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि जनवरी में ही IAS अतहर आमिर खान को कुलगाम जिले का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया था।

पितृ पक्ष में पितरों को खुश करने के लिए जरूर करें ये काम, हो जाएंगे मालामाल

372 मतदान केंद्र

घाटी में चुनाव सुचारू रूप से करवाने के लिए 372 मतदान केंद्र रखे गए और सभी केंद्रों पर सुबह मॉक पोल करवाया गया। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था मेनटेन रखने के लिए वेब कास्टिंग कैमरा स्टेशन भी लगवाए गए। अतहर ने अपनी व्यवस्थाओं को लेकर बताया कि मतदान केंद्रों पर 1300 से ज्यादा मतदान एजेंट तैनात किए गए और सभी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे।

बता दें कि अतहर तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए थे जब 2018 में उन्होंने अपनी बैचमेट टीना डाबी के साथ शादी की थी लेकिन 1 ही साल में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद 2022 में अतहर ने महरीन काजी से शादी की थी, जो उनकी दूसरी पत्नी हैं।

कैसे हुआ महाभारत युद्ध का समापन? जानें पूरी कहानी