India News (इंडिया न्यूज़), Cyclone Biparjoy, दिल्ली: विभिन्न पत्रकारों, कैमरामैन और विभिन्न मीडिया संगठनों के अन्य कर्मियों की सुरक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी ऐसे सभी चैनलों को एडवाइजरी जारी की है। विशेष रूप से निजी टीवी चैनलों ने चक्रवात “बिपरजॉय” को काफी बढ़ चढ़ कर कवर किया है।
मंत्रालय ने आगाह किया है कि इस घटना की रिपोर्टिंग के लिए निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों द्वारा तैनात पत्रकारों, कैमरामैन और अन्य कर्मियों की जमीनी स्तर से रिपोर्टिंग करने से सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है। मंत्रालय ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि इस तरह की ग्राउंड रिपोर्टिंग से तैनात विभिन्न कर्मियों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
मंत्रालय ने मीडिया संगठनों को सलाह दी है कि प्रभावित क्षेत्रों में अपने कर्मियों की तैनाती के मामले में अत्यधिक सावधानी और उचित सावधानी बरतें। यह भी सिफारिश की गई है कि किसी भी परिस्थिति में, संगठन को ऐसे कर्मियों की तैनाती के लिए इस तरह से निर्णय नहीं लेना चाहिए जिससे मीडिया कर्मियों की सुरक्षा से समझौता हो।
मंत्रालय ने कहा कि रिपोर्टिंग के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सावधानियों का पालन करे। चक्रवात “बिपारजॉय” के निकट भविष्य में देश के पश्चिमी तट से टकराने की आशंका है, इस दौरान हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती हैष मंत्रालय ने लोगों को आश्वस्त किया है कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर चक्रवात के प्रभाव को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…