India News (इंडिया न्यूज़), ICAI CA Foundation Result 2023: चार्टर्ड एकाउंटेंट के फाउंडेशन कोर्स के जून एग्जाम लेकर इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का रिजल्ट आ चुका है। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएआइ) ने सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2023 की घोषणा बीते सोमवार को यानि 7 अगस्त 2023 को जारी कर दिया है।

इस लिंक के माध्यम से देखें रिजल्ट-

आइसीएआइ सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आइसीएआइ के पोर्टल, icai.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इस लिंक के माध्यम से या स्टूडेंट्स सीधे रिजल्ट पोर्टल, caresults.icai.org पर विजिट करके परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

सीए फाउंडेशन रिजल्ट जून 2023 सेशन के पहले कैसा रहा-

बता दें कि, सीए फाउंडेशन रिजल्ट जून 2023 सेशन के पहले के 5 सत्रों के दौरान घटता-बढ़ता रहा है। दिसंबर 2022 सेशन में 29.25 फीसदी, जून 2022 में 25.28 फीसदी, दिसंबर 30.28 फीसदी, जून 2021 में 26.62 फीसदी और जनवरी 2021 में 24.89 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए थे।

आइसीएआइ के नियमों के अनुसार किसी भी स्टूडेंट्स को तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाता है, जबकि वह हर पेपर में कम से कम 40 फीसदी अंक और कुल 50 फीसदी अंक अर्जित करता है।

ये भी पढ़े- Indian Navy: इंडियन नेवी में निकली कई पदों पर भर्ती, जाने कब है आवेदन की लास्ट डेट