ICICI-Videocon Loan Case: लोन फ्रॉड के आरोपि ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद 10 जनवरी तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। आज इन तीनों की सीबीआई कस्टडी खत्म हो रही थी।
आपको बता दें की लोन फ्रॉड मामले में चंदा कोचर और दीपक कोचर को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई को 26 दिसंबर तक लिए दोनों की कस्टडी मिली थी। इसके बाद 26 दिसंबर को दीपक कोचर और चंदा कोचर को स्पेशल कोर्ट में पेश करने से पहले सीबीआई ने वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया। स्पेशल कोर्ट ने तीनों को 28 दिसंबर तक सीबीआई की कस्टडी में भेजा और आज 29 तारीख को तीनों आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
दीपक और चंदा कोचर पर ICICI बैंक पर करोड़ो के लोन की चपत लगाने का मामला है। दरअसल इस लोन फ्राड मामले में ICICI बैंक के अलावा चार अन्य कंपनियां शामिल है। दीपक कोचर की कंपनी पिनेकल एनर्जी, वेणुगोपाल धूत की कंपनी वीडियोकॉन, धूत की ही एक और कंपनी सुप्रीम एनर्जी, वेणुगोपाल धूत और दीपक कोचर की बनाई कंपनी नूपावर शामिल है।
इस जटिल मामले को शुरुवात से एक-एक कर समझये
भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के बीच संबंधों को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद…
अब तक लगभग 20 लिबरल विधायक खुले तौर पर ट्रूडो को पद छोड़ने के लिए…
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, "हम उनके साथ हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की हाजिरी अब बायोमेट्रिक…
Today Rashifal of 20 December 2024: 21 दिसंबर इन 5 राशियों के लिए खुशियों और…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: नरेला इलाके में उधार में दिए पैसे मांगने पर एक आरोपी…