इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
ICMR On Covid 19 Epidemic देश में लगातार घट रहे कोविड-19 (Covid-19) के मामलों पर अब भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि पिछले कई दिन हर रोज कोरोना के दैनिक मामले कम हो रहे हैं और इसे देखते हुए कोविड गाइडलाइंस में भी ढील भी दी जा रही है।
इस बीच शनिवार को आईसीएमआर की वैज्ञानिक प्रज्ञा यादव ने कहा, बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीनेशन और इसके नए वैरिएंट पर शोध ऐसे कारण थे, जिनसे हमने ओमिक्रॉन जैसे नए वैरिएंट पर काबू पाया। उन्होंने कहा, ओमिक्रॉन को लेकर भी काफी आशंकित थे, लेकिन जनवरी के बाद हमें इसमें बहुत राहत मिली। उस समय ज्यादातर मामले अलक्षणी व हल्के लक्षण वाले पाए गए थे तब हमने राहत की सांस ली। प्रज्ञा यादव ने बताया कि मौत की कम दर के साथ कोविड संस्करण प्रभावशाली नहीं था।
प्रज्ञा यादव ने कहा, भारत ने अब तक विषम मिश्रित वैक्सीन की खुराक पर कोई नैदानिक टेस्ट नहीं किया है। वहीं अमेरिका में इस पर दो अध्ययन किए गए थे, जिनमें बेहतर रोग प्रतिरोध क्षमता सामने आई थी। उत्तर प्रदेश में भी जिन लोगों को मिश्रित खुराक दी गई थी, उनमें भी उसी तरह के लक्षण दिखे थे।
प्रज्ञा यादव ने कहा, जैसे ही चीन ने अपने शुरुआती कोरोना के मामलों की रिपोर्ट जारी करना आरंभ की थी, वैसे ही एनआईवी ने परीक्षण की तैयारी आरंभ कर दी थी और चीन के वुहान से लौटे छात्रों में भारत में पहले तीन मामलों का पता लगाया गया था। आईसीएमआर की वैज्ञानिक ने कहा, हमें पता था कि महामारी आ रही है और भारत को इससे निपटने के लिए संसाधन जमा करने होंगे। इसी को देखते हुए हमने संसाधन इकट्ठे करने शुरू किए।
Also Read : Corona Update Today 2 April 2022 पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,260 नए मामले
Arvind Kejriwal Attacked: केजरीवाल पर हमले का इतिहास नया नहीं है, इससे पहले भी कई…
India News (इंडिया न्यूज),Kota Acid Attack: कोटा में 1 महिला टीचर के साथ उसके पति…
India News(इंडिया न्यूज)Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने घर…
IITian Baba In Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने बताया कैसा होता है अघोरियों का…
India News(इंडिया न्यूज),Sehore News: क्या आपने कभी बैंक खाता किराए पर देने का मामला सुना…
Wipro Bumper Job Offer: Wipro बंपर भर्तियां अगले वित्त वर्ष में 10,000-12,000 छात्रों को कंपनी…