(इंडिया न्यूज़, ICMR’s advice, do not take antibiotics at all in mild fever): भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (IMCR ) ने हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किए है। आईसीएमआर की सलाह लोगों को हल्के बुखार या वायरल ब्रोंकाइटिस जैसी बिमारियों में एंटीबायोटिक का इस्तेमाल न करने को कहा है। इसके साथ ही चिकित्सकों को इन दवाओं की सलाह देते हुए समय सीमा का ध्यान रखना चाहिए।
आगे आईसीएमआर ने कहा, स्किन और कोमल ऊतकों के संक्रमण के लिए पांच दिन, समुदाय के संपर्क में आने से हुए निमोनिया के मामले में पांच दिन और अस्पताल में हुए निमोनिया के लिए आठ दिन के लिए एंटीबायोटिक दी जानी चाहिए।
एक सर्वेक्षण के जरिए पता चला है कि भारत में बड़ी संख्या में अब रोगियों के लिए ‘कार्बापेनम’ एंटीबायोटिक उपयोगी साबित नहीं हो रही और उन पर अब इसका कोई असर नहीं हो रहा। डाटा के विश्लेषण ने दवा के प्रभाव को बेसर करने वाले रोगजनकों में निरंतर वृद्धि की ओर इशारा किया और इस वृद्धि के परिणामस्वरूप उपलब्ध दवाओं के जरिये कुछ संक्रमणों का इलाज करने में मुश्किल की बात सामने आई.