India News (इंडिया न्यूज़), IED Blast, रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार सुबह एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण ( IED Blast) विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल जवानों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हवाई जहाज से रायपुर लाया गया है।
- पेट्रोलिंग पर गए थे
- रायपुर के अस्पताल में भर्ती
- गंभीर चोटें आई
अधिकारियों के मुताबिक, सीआरपीएफ की टीम पुसनर कैंप से हिरोली के लिए एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुई थी, तभी नक्सलियों द्वारा अंडरग्राउंड लगाए गए प्रेशर-ट्रिगर आईईडी से यह लोग टकरा गए और धमाका हो गया। धमाके में 222वीं बटालियन का जवान विशाल, 85वीं बटालियन के जवान रिफान साहू और अमित कुमार घायल हो गए।
तकमेटा हिल के पास घटना
यह घटना तकमेटा हिल के पास गंगालूर इलाके में सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई। विशाल के हाथ-पैर में चोट आई है। वहीं रिफान साहू के गले में चोट लगी है। अमित कुमार का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा उनके सीनें में भी चोटें आई है।
मई में हुई थी मुठभेड़
इससे पहले मई में, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद 202 बटालियन के कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा) बल के दो जवान घायल हो गए थे। हिरोली गांव क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा आईईडी हमले की साजिश रचने की सूचना मिली थी।
इसके बाद, गंगालूर पुलिस स्टेशन से एक जिला रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा बल को तलाशी अभियान चलाने के लिए भेजा गया था। इस दौरान कोबरा फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान दो से तीन माओवादियों के घायल भी हुए थे।
यह भी पढ़े-
- दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू भवन में लगी आग, दमकल की 6 गाडियां मौजूद
- रोहतक में चाचा-भतीजे का अपहरण, फिर की मारपीट