India News (इंडिया न्यूज़), Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में चुनाव में हार के बाद बीजेपी में मची उथल-पुथल कम होने का नाम नहीं ले रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में मुख्यमंत्री बदला जा सकता है। इन सब के बीच योगी भक्त सोनू ठाकुर का खून से लिखा यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वहीं हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में अच्छे नतीजे नहीं मिले थे। जिसके बाद पार्टी में आपसी मतभेद भी बढ़ने लगे थे। इसी बीच योगी भक्त सोनू ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खून से लिखा पत्र लिखा है। योगी भक्त सोनू ठाकुर का खून से लिखा यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोनू ठाकुर ने इस पत्र में लिखा है कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया तो वह भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने आत्महत्या कर लेंगे।
Olympics 2024:ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी मनु भाकर को बधाई , कहा ‘ वेल्डन…’
उत्तर प्रदेश भाजपा में मचे घमासान के बाद पार्टी हाईकमान ने साफ संदेश देने की कोशिश की है कि योगी आदित्यनाथ को लेकर लगाई जा रही अटकलें सच नहीं हैं। साथ ही पार्टी सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आई कि पार्टी हाईकमान केशव प्रसाद मौर्य के बयानों से नाखुश है और उन्हें पार्टी आधारित बयान देने की सलाह दी गई है। इस बैठक से पहले सीएम योगी ने नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा लिया था जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी ने की थी।
इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बीच चल रही राजनीतिक हलचल चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार 29 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की बैठक होनी है।
Delhi Coaching Centre Flood: अप्रैल में दिल्ली आई थी कोचिंग सेंटर में बाढ़ से मरने वाली छात्रा
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…