India News ( इंडिया न्यूज़ ) Small Children are having cough : इस बदलते मौसम में बच्चों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। खासकर छोटे बच्चों का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। बता दें, छोटे बच्चों में अक्सर मौसम बदलने के साथ खांसी-जुकाम जैसी शिकायतें शुरू हो जाती हैं। कई बार उनमें खांसी लंबे समय तक रहती है। वहीं, सुबह-शाम के समय खांसी तेज हो जाती है। छोटे बच्चों में यदि खांसी-जुकाम लंबे समय तक है तो नजरअंदाज न करें। डॉक्टरी सलाह लें। क्योंकि छोटे बच्चों में खांसी के कई कारण हो सकते हैं, जैसे एलर्जी, पेट के कीड़े, परटूसिस(काली खांसी), टीबी और कैंसर के प्रारम्भिक संकेत। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे छोटे बच्चों की खांसी को पहचाने।

एलर्जी के कारण हो सकती है खांसी

यदि आपके बच्चे को हर साल किसी विशेष मौसम में लंबे समय तक खांसी रहती है तो उसका कारण एलर्जी हो सकती है। खांसी शाम या रात में ज्यादा रहती है।

पेट में हो सकती है यह बड़ी समस्या

छोटे बच्चों में पेट में कीड़ों की शिकायत पाई जाती है। ये भी लंबे वक्त तक खांसी का कारण बन सकते हैं। पेट के कीड़ों के लार्वा रक्त से फेफड़ों में चले जाते हैं ।

परटूसिस (काली खांसी)

यह एक जीवाणु संक्रमण होता है। इसमें सामान्य खांसी जैसे ही लक्षण होते हैं, लेकिन रात के समय खांसी ज्यादा तेज हो जाती है। बच्चा खांसते-खांसते उल्टी करने लगता है।

ये भी पढ़े- 

स्लिम एंड फिट बॉडी पाने के लिए अपनाएं यह जरूरी बातें, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

महिलाओं के लिए बेहद लाभदायक है किशमिश, इन बीमारियों की होगी छुट्टी