India News (इंडिया न्यूज),Holi 2025:महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और विधायक अबू आज़मी ने होली और रमज़ान के दौरान जुमे की नमाज़ को लेकर लोगों से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं अपने मुसलमान भाइयों से अनुरोध करता हूँ कि अगर कोई आप पर रंग डालता है तो धैर्य रखें।
उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, ”नमाज इस्लाम में जरूरी और अहम है। आप नमाज मस्जिद में पढ़ते हैं और नमाज मजबूरी में ये घरों में भी पढ़ी जा सकती है, लेकिन जुमे की नमाज को मस्जिद में ही पढ़ना होता है, घरों में नहीं।”
हिंदू भाइयों से की अपील
मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक आजमी ने कहा, “कल 14 मार्च को रमज़ान भी है और होली भी। जो लोग साल भर नमाज़ नहीं पढ़ते, वो रमज़ान में नमाज़ पढ़ते हैं। क्योंकि इसका महत्व है। मैं अपने हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि आप जानबूझकर किसी पर रंग न डालें, चिढ़ाने के लिए रंग न डालें। मैं अपने मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं कि अगर कोई आपको रंग भी डालता है तो रमज़ान का महीना है, इसलिए सब्र रखें।”उन्होंने कहा, “लड़ो मत, नमाज पढ़कर घर जाओ। मैं चाहता हूं कि देश में आपसी भाईचारा बढ़े, झगड़े न हों।”
औरंगजेब की तारीफ करने पर विवादों में घिरे
अबू आजमी हाल ही में औरंगजेब की तारीफ करने पर विवादों में घिरे थे। इसके बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उनके बयान के बाद मुंबई पुलिस ने अबू आजमी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि, सपा नेता को मुंबई की एक अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। उन्हें मौजूदा सत्र से विधानसभा से निलंबित भी कर दिया गया है। विवाद के बाद अबू आजमी ने अपना बयान वापस ले लिया।