Shraddha Murder Case: श्रद्धा (Shraddha) के मां-बाप का कई साल पहले ही अलगाव हो चुका था। बता दें कि जब श्रद्धा की मां को पता चला कि वो आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) के साथ रिलेशनशिप में है तो उन्होंने ऐसा न करने के लिए बहोत समझाया था। लेकिन वो तब भी नहीं मानी और आरोपी आफताब के साथ लिव-इन में रहने चली गई। सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि शुरू में तो दोनों के बीच अच्छा समय बीता लेकिन उसके बाद आफताब मारपीट करने लगा। मां से फोन पर होने वाली बातचीत में श्रद्धा अक्सर बताती थी कि आफताब उसके साथ मारपीट करता है।
जानकारी के अनुसार, साल 2020 में बीमारी से श्रद्धा की मां की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके पिता ने श्रद्धा को वापस घर लौटने के लिए समझाया लेकिन वो तब भी नहीं मानी और मारपीट के बावजूद आफताब पूनावाला के साथ बनी रही। श्रद्धा के दोस्तों के जरिए पिता को बेटी के बारे में जानकारी मिलती रहती थी। कई दोस्त फेसबुक के जरिए श्रद्धा की गतिविधियां देखकर उसका हाल-चाल बताते रहते थे।
जब एक दिन श्रद्धा के दोस्त ने उसके भाई को बताया कि 2 महीने से श्रद्धा का फोन बंद आ रहा है। तब ये बात श्रद्धा के पिता को पता चली तो उन्होंने खुद बेटी को कॉल करके उसका हालचाल लेना चाहा, लेकिन दूसरी तरफ से फोन स्विच ऑफ आया। इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका के साथ वो पहले मुंबई के पुलिस स्टेशन में पहुंचे और बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दी।
मुंबई पुलिस ने कहा कि ये मामला दिल्ली का है। इसके बाद वो दिल्ली के मेहरौली थाने में पहुंचे और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और आरोपी आफताब पूनावाला को पकड़ा, तब जाकर पता चला कि उसने कई दिनों पहले ही उसका मर्डर कर टुकड़े जंगलों में फेंक दिए थे।
श्रद्धा अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ, अपने पिता की मर्जी के खिलाफ आफताब के साथ रहने को गई थी। श्रद्धा ने अपने कथित प्यार की वजह से मां और बाप दोनों को छोड़ दिया था, लेकिन एक पिता अपनी बेटी को कभी खुद से अलग नहीं कर पाया। अगर श्रद्धा के पिता उसका पता नहीं लगाते तो शायद श्रद्धा की मर्डर मिस्ट्री हमेशा के लिए मेहरौली के जंगलों में दफन होकर रह जाती। आरोपी फिर किसी ओर लड़की को फांसने के लिए प्लान बना रहा होता।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…