India News ( इंडिया न्यूज़ ) Breathing Problem : अस्थमा, फेफड़ों की कोई बीमारी आदि में देखभाल के लिए बचाव जरूरी है। इससे बचाव के लिए रोगियों को कुछ व्यायाम नियमित रूप से करने चाहिए। इनसे फेफड़े मजबूत होंगे और इम्युनिटी भी अच्छी रहेगी। तो चाहिए आज हम आपको बताते है कुछ व्यायाम जिससे आपको सांस लेने में आराम मिलेगा।

डायफ्रॉमिक एक्सरसाइज

इसे बैली या एब्डोमिनल ब्रीदिंग भी कहते हैं। इससे फेफड़े मजबूत होते हैं। इसे पेट या पीठ के बल लेट, बैठ व खड़े होकर करते हैं। यह पीठ के बल ज्यादा बेहतर होता है। लेट जाएं व शरीर को ढीला छोड़ें। एक हाथ छाती, दूसरा पेट पर रखें। अब गहरी सांस लें व धीरे-धीरे छोड़ें।

बढ़ती गिनती के साथ लें गहरी सांस

यह सबसे सरल आसन है जो इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही फेफड़ों को मजबूत भी बनाता है। आराम की स्थिति में बैठ जाएं व गहरी सांस लेने के बाद गिनती शुरू कर दें। ध्यान रखें कि सांस लेने व छोडऩे का समय एक जैसे ही हो। इसे धीरे-धीरे बढ़ाएं। इस क्रिया को 5 मिनट तक कर सकते हैं।

थर्ड ब्रीदिंग

इसमें फेफड़ों में सबसे पहले 1/3 सांस भरें। फिर 3-4 सेकंड रोककर छोड़ दें। इसके बाद 2/3 सांस भरें, 3-4 सेकंड रोककर छोड़ें। फिर पूरी सांस लें और मुंह से छोड़ें। इस क्रिया को एक बार में ८-१० बार करें और इसे दिन में २-३ बार दोहराएं।

ये भी पढ़े- Health benefits of tomato juice : खाली पेट टमाटर के जूस पीने से मिलते हैं गजब के फायदे, आज सही डाइट में करें शामिल