India News (इंडिया न्यूज),Railway TTE Salary: भारतीय रेलवे में TTE की नौकरी को काफी ज्यादा लोग पसंद करते है और करना भी चाहते है। लेकिन क्या आप जानते है इसमे नौकरी कैसे मिलती है। अगर नही जानते तो ये खबर आपके लिए ही है। बता दें कि TTE की नौकरी रेलवे भर्ती कंट्रोल बोर्ड (RRCB) के जरिए की जाती है। अगर आप भी Railway में TTE बनना चाहते है तो जान ले इसके बारे मे ये पूरी जानकारी।
TTE की सैलरी
टीटीई की सैलरी शहर के हिसाब से बदल जाती है। उनकी बेसिक पे 5200-20200 रुपये तक हो सकती है। X क्लास, Y क्लास और Z क्लास शहरों के टीटीई की कुल सैलरी 30 हज़ार से लेकर 80 हज़ार तक हो सकती है।
भत्ते एवं लाभ
रेलवे विभाग में TTE के कर्मचारियों को उनके कार्यकाल में कई तरह के भत्ते और लाभ मिलते है।
- महंगाई भत्ता
- भविष्य निधि
- चिकित्सा भत्ता
- यात्रा भत्ता
रेलवे टीटीई की जिम्मेदारियां
- रेलवे टीटीई की जिम्मेदारी होती है कि वह कोच में अवैध प्रवेश को रोकना और वे प्लेटफॉर्म टिकट धारकों की जांच करे।
- इसकी यह भी जिम्मेदारी होती है कि बकाया राशि जैसे आरक्षण किराया/अनुपूरक शुल्क जमा करना होगा और ईएफ़टी जारी करना होता है।
- यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि, ट्रेन चलने के दौरान कोचों के दरवाजे बंद रहें और यात्रियों द्वारा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें खोलें।
- TTE को नंबर, बैज, नेम प्लेट आदि के साथ साफ सुथरी वर्दी पहननी होती है।
- रेलवे TTE को कोच में यात्रियों के टिकट की जांच करनी होती है और यात्रियों को उनके सीट पर बैठाने के लिए आवश्यक जानकारी भी देनी चाहिए।
टीटीई के लिए योग्यता
1.टीटीई की पोस्ट के लिए 12वीं में कम से कम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है।
2. इस पोस्ट के लिए उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
3. sc, st और obc के परीक्षार्थी के लिए कुछ परिवर्तन किए गए हैं। इनकी उम्र सीमा ज्यादा रखी गई है।
4.आंखों की रोशनी का ठीक होना जरूरी है. रोशनी ठीक होने पर ही मिल पाएगी ।
ये भी पढ़े- APSSB में 1370 पदों पर निकाली भर्ती इस डेट से होंगे आवेदन शुरू, 63 हजार मिलेगी सैलरी