India News ( इंडिया न्यूज़ ) Home Remedies for Typhoid: इन दिनों डेंगू, वायरल फीवर, टाइफाइड जैसी बीमारियां खूब फैल रही है। जिसका सीधा असर सबसे पहले बच्चों पर पड़ता है। बच्चों को लेकर खूब सावधानी बरतनी पड़ेगी।ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों बारिश भी खूब हो रही है और बारिश के कारण बच्चे खूब भीगना पसंद करते हैं। जिसकी वजह से हमारे शरीर में कई कीटाणु भी भर जाते हैं। फिर वहीं बच्चों को वायरल फीवर या फिर टाइफाइड हो जाता है। फिर बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू उपाय। जिसे बच्चों की तबीयत भी होगी बिल्कुल ठीक।
टाइफाइड के घरेलू उपाय का करें
पपीता है बेहद फायदेमंद
पपीता खाना टाइफाइड बुखार के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। पपीते को कटकर खाएं या पपीते का रस पीने से लाभ होता है। इसीलिए हमें डेली पपीते का सेवन करना चाहिए।
गर्म पानी और नमक है मददगार
गर्म पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर गर्मागरी करना टाइफाइड के बुखार के लिए काफी मददगार साबित होता है। और बढ़ते लक्षणों को कम करता है और बुखार की सुखदी तकलीफ को भी कम करता है।
तुलसी का करें सेवन
तुलसी की पत्तियों को बर्तन में बूढ़े पानी में डालकर उस पानी को पीने से टाइफाइड बुखार में आराम मिल सकता है। इसीलिए तुलसी के पत्ते का एक सेवन जरूर करना चाहिए। वह हमें कई बीमारियों से बचाव करता है।