Free Electricity Bill: घर में अगर मुफ्त की बिजली मिले तो काफी लोगों को इससे राहत मिल जाती है। देश में हर दिन बिजली की काफी खपत होती है और बिजली के बिना आज के समय में जीवनयापन करना भी काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर सरकार की तरफ से फ्री बिजली मुहैया करवाई जाए तो लोगों का बजट भी काफी सुधर सकता है। बता दें कि अब दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी पाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार काफी समय से लोगों को फ्री बिजली मुहैया करवा रही है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है, 15 नवंबर तक पंजीकरण कराने वाले दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलता रहेगा।” उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगभग 35 लाख परिवारों ने सब्सिडी वाली बिजली योजनाओं के लिए पंजीकरण कराया है।
बता दें कि दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी पाने के लिए नई स्वैच्छिक सब्सिडी योजना (VSS) है। दिल्ली सरकार ने 2019 में एक मुफ्त बिजली योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत, दिल्ली के निवासियों को 200 यूनिट से कम बिजली की खपत के लिए 100 प्रतिशत सब्सिडी और 400 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने के लिए 800 रुपये तक की 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलती थी।
वहीं, अब राज्य सरकार ने एक नई स्वैच्छिक सब्सिडी योजना (VSS) शुरू की है, जहां लोगों को सब्सिडी दरों पर बिजली प्राप्त करना जारी रखने के लिए सब्सिडी के लिए ऑप्ट-इन करना अनिवार्य है। यानी डिफॉल्ट रूप से बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी, इसके लिए उपभोक्ताओं को आवेदन करना होगा।
निवासी इस 7011311111 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। जिसके बाद उन्हें एसएमएस के माध्यम से सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए एक लिंक मिलेगा। अगले चरण में वो लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और ये उन्हें व्हाट्सएप के एक पेज पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा। उन्हें अपना सीए नंबर दर्ज करना होगा जो बिजली के रूप में उपलब्ध है। वो स्क्रीन पर पहले से भरा हुआ सब्सिडी आवेदन पत्र देख सकते हैं।
जिसके बाद उन्हें बिजली सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए ‘हां’ विकल्प का चयन करके विवरण की पुष्टि करनी होगी। अंतिम चरण में, उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से उनके नंबर पर एक Acknowledgment Message मिलेगा।
आपको बता दे कि ग्राहकों को व्हाट्सएप नंबर 7011311111 पर ‘Hi’ भेजना होगा। उन्हें 11 अंकों का CA नंबर डालना होगा। स्क्रीन पर पहले से भरा हुआ आवेदन पत्र दिखाई देगा। फिर, ग्राहकों को बिजली पर सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए ‘हां’ विकल्प का चयन करके विवरण की पुष्टि करनी होगी।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: नालंदा के अमरपुरी गांव में एक आंगनबाड़ी केंद्र का मिड-डे…
BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय तेज…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई…
India News (इंडिया न्यूज),A historic partnership between GMR Sports and Rugby India: भारत के खेल…
India News (इंडिया न्यूज)himachal News: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के द्वारा मनाली…
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…