होम / जनवरी सत्र रजिस्ट्रेशन के लिए इग्नू ने बढ़ाई 10 फरवरी तक डेट

जनवरी सत्र रजिस्ट्रेशन के लिए इग्नू ने बढ़ाई 10 फरवरी तक डेट

Priyambada Yadav • LAST UPDATED : February 2, 2023, 9:42 am IST

इंडिया न्यूज़,दिल्ली (IGNOU January 2023): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2023 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बड़ा कर 10 फरवरी, 2023 तक कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट – ignou.ac.in पर जाकर इग्नू द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी इग्नू ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया है, इसके साथ ही इग्नू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि जनवरी 2023 सेशन के लिए ऑनलाइन और ओडीएल दोनों मोड के लिए 10 फरवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए  इच्छुक उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की फोटो और दस्ताक्षर की स्कैन काॅपी के साथ शैक्षणिक दस्तावेज की स्कैन काॅपी,वैलिड मेल आईडी और फोन नंबर अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार Ignou January Session 2023 Admission  इस  लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर भी लास्ट डेट बढ़ने की नोटिस के साथ-साथ और सभी डिटेल चेक कर सकते है।
Also Read: प्रियंका को बिग बॉस का विनर बताने पर ट्रोल हुए अर्जुन बिजलानी

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.