India News (इंडिया न्यूज),IIT-BHU Gangrape Case:वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू में इंजीनियरिंग छात्रा से गैंगरेप के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। करीब सात महीने बाद बीएचयू गैंगरेप के तीन आरोपियों में से दो को जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने आरोपी कुणाल पांडेय और आनंद अभिषेक चौहान को सशर्त जमानत दी है। गैंगरेप के तीनों आरोपी भाजपा आईटी सेल से जुड़े थे और दोनों के घर भी एक दूसरे से सटे हुए हैं।
कोर्ट से जमानत मिलने पर सपा प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है, उन्होंने इस जमानत को निंदनीय बताया है। आईआईटी-बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को जमानत मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बीएचयू सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों में से दो को जमानत मिलने की खबर, जो भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी के तौर पर काम करते थे, निंदनीय और चिंताजनक है। सवाल यह है कि उन पर बलात्कारियों के लिए कोर्ट में घटिया दलील देने का दबाव कौन बना रहा था।’
अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि देश की बेटियों का मनोबल गिराने वाली यह शर्मनाक बात है कि न सिर्फ ये बलात्कारी बाहर आए हैं, बल्कि ऐसी खबरें भी हैं कि भाजपा की परंपरा के अनुसार उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया है। क्या भाजपा इस बारे में देश की बहनों-बेटियों से कुछ कहना चाहेगी? उम्मीद है कि सच्ची पत्रकारिता करने वाली सभी महिला एंकर इस बारे में शो जरूर करेंगी। इस बेहद संवेदनशील मामले में हम भाजपा से जुड़े उन तथाकथित ‘ईमानदार’ पत्रकारों से उम्मीद कर सकते हैं, भले ही औपचारिकता के स्तर पर ही क्यों न हो, महिला होने के नाते, कि वे कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन कम से कम भाजपा प्रवक्ताओं को फटकार तो लगाएंगे ही इस जमानत को सही ठहराने के लिए जो लोग अतार्किक तर्क दे रहे हैं, उनसे इससे ज्यादा की उम्मीद करना बेमानी है।”
आरोपियों का माला पहनाकर स्वागत
जब आरोपी जमानत मिलने के बाद अपने घर पहुंचे तो लोगों ने गैंगरेप के दोनों आरोपियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को चारों तरफ से घेरा। उन्होंने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा की परंपरा के अनुसार आरोपियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया है। क्या भाजपा देश की बहन-बेटियों से इस बारे में कुछ कहना चाहेगी?
1 नवंबर को हुआ था गैंगरेप
1 नवंबर 2023 को आईआईटी बीएचयू कैंपस में तीन युवकों ने बीटेक की छात्रा से गैंगरेप किया था। 2 नवंबर को छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसको लेकर छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।