India News (इंडिया न्यूज़), ISIS: आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने जा रहे आईआईटी गुवाहाटी के एक छात्र को हिरासत में लिया गया है। यह छात्र दिल्ली के ओखला का रहने वाला बताया जा रहा है। इस छात्र को आईएस इंडिया प्रमुख हरीश फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारूकी और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि आईएस के प्रति निष्ठा रखने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए यात्रा कर रहा था। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद हमने जांच शुरू की। यह ईमेल छात्र ने ही भेजा था। इसमें उसने दावा किया था कि वह आईएस में शामिल होने जा रहा है।
पाठक ने कहा कि आईआईटी गुवाहाटी के अधिकारियों से तुरंत संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त छात्र शनिवार दोपहर से लापता था और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। उसने बताया कि वह दिल्ली के ओखला का रहने वाला है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुवाहाटी से करीब 30 किलोमीटर दूर हाजो इलाके से पकड़ा गया।
पाठक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे एसटीएफ कार्यालय लाया गया है। उसके हॉस्टल के कमरे से आईएस जैसा काला झंडा मिला था। इसे सत्यापन के लिए भेजा गया है। पाठक ने कहा कि हम जब्त किये गये सामान की जांच कर रहे हैं। इस संबंध में अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
Israel Hamas War: इस अस्पताल पर इजरायली सेना का कहर, गाजा के सैकड़ोंआतंकियों को किया ढ़ेर
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…