इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (IMD During The Next Five Days) : आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को उमसभरी गर्मी बनी रही। दिल्ली से सटे नोएडा के कई हिस्सों में दोपहर को हल्की बारिश दर्ज की गई।

वहीं इस सप्ताह दक्षिण भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 2 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

पूर्वोत्तर भारत में होगी जमकर बारिश

आईएमडी के अनुसारनागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दूसरी ओर इस सप्ताह के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में कम बारिश होने की संभावना है। आने वाले कुछ दिनों में देश के पूर्वी हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। आईएमडी के अनुसार समुद्र के स्तर पर मानसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब पहुंच रही है।

मौसम विभाग ने अपने नवीनतम पूवार्नुमान में कहा कि पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में 30 अगस्त को बारिश होने की संभावना है। बिहार में 29 अगस्त से 01 सितंबर के दौरान बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल और सिक्किम अगले 5 दिनों के दौरान गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है।

हिमाचल और उत्तराखंड में गरज के साथ होगी बारिश

इस बीच, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सहित पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गुरुवार तक भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार अगले कुछ दिन में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश होगी। 30, 31 अगस्त और 01 सितंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल सहित दक्षिणी राज्यों में अगले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश होगी।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के रुद्रपुर में गैस लीकेज के कारण 18 लोग बेहोश

हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube