India News(इंडिया न्यूज),IMD Weather Forecast: देश भर में नवंबर महीने की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। करीब-करीब सभी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसी बीच पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में नवंबर महीने में मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड पड़ने की बात कही है।
मौसम विभाग के अनुसार ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने से पारा नीचे गिरता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ सकती है जिससे बारिश होने की भी संभावना है।
बर्फबारी के साथ-साथ बूंदाबांदी के आसार
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ-साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। तापमान में इन दिनों गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ सकती है। उत्तराखंड के निचले इलाके की अगर हम बात करें तो पिछले कई दिनों से दिन के समय में गर्मी का अहसास जरूर हो रहा है लेकिन रात के समय में लोग जैकेट पहनने को मजबूर है।
मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम देखने को मिल रहा है। हालांकि, अगले दो से तीन दिन में हरियाणा, हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है।
ये भी पढ़े
- Israel-Hamas War Prediction: इजरायल-हमास में होगी भीषण युद्ध, 450 साल पहले हो गई थी भविष्यवाणी
- Rajasthan Election 2023: BJP की तीसरी लिस्ट जारी, सामने आए 58 नाम