India News(इंडिया न्यूज),IMD Forecast: लगातार बदलते मौसम के बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में नौ और 10 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश तथा ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात होने की संभावना जताई गई है। जिसके बारे में विस्तार से मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों तथा उत्तराखंड के निचले इलाकों में बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है, जिसके कारण तापमान में कमी आएगी तथा सर्दी का सितम बढ़ेगा।

इन जगहों पर बारिस के आसार

इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो बता दें कि, नौ नवंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे वातावरण में छाई धुंध से छुटकारा मिल सकता है।

चक्रवात प्रसार से एकाएक बदलेगा देश का मौसम

इन सबके बीच मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ मध्य स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में जारी है। इसकी वजह से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और निचले स्तरों पर चक्रवाती प्रसार बना हुआ है। जिसके कारण देश के अन्य हिस्सों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है। वहीं बात अगर दक्षिण-पूर्व में स्थित अंडमान और निकोबार द्वीप की करें तो इन समूह के कुछ इलाकों में अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम तथा कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। अगले तीन-चार दिनों के दौरान कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़े