रूस सहित छह देशों के नेता होंगे शामिल, भारत के लिए खुद को फिर से मजबूत करने का एक बड़ा मौका
Important Meeting On Afghanistan अफगानिस्तान मसले पर कल बेहद महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। भारत के पास यह बैठक अफगानिस्तान में खुद को फिर से मजबूत करने का एक बड़ा मौका साबित हो सकती है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात पर चर्चा होगी।
ईरान, रूस के अलावा मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान और तुर्किमेनिस्तान भी इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इन देशों के नेता आज ही नई दिल्ली पहुंचे रहे हैं। गौरतलब है कि तालिबान की वापसी के बाद से ही अफगानिस्तान में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत हुई है और चीन भी वहां अपना दबदबा बनाने के लिए हर संभव कोशिश में जुटा है। ऐसे में लाजिमी है कि भारत के लिए यह बैठक अफगानिस्तान में खुद को फिर से मजबूत करने का एक बड़ा मौका हो सकता है।
एनएसए अजित डोभाल बैठक के इतर रूस, ईरान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए रूस समेत पांच देशों के नेता आज ही नई दिल्ली आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, डोभाल अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पत्रूशेव, ईरान के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल प्रमुख एडमिरल अली शमखानी और कजाखस्तान नेशनल सिक्योरिटी कमिटी के चेयरमैन करीम मसिमोव से 10 नवंबर मुलाकात कर सकते हैं।।
एनएसए डोभाल ताजिकिस्तान सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रटरी नसरुल्लो राहमतजन महमूजदा, उज्बेकिस्तान सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रटरी विक्टर मखमूदोव से आज शाम ही दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं।
चीन और पाकिस्तान के एनएसए को भी बैठक मे बुलाया गया था लेकिन दोनों ही देशों ने इसमें शामिल न होने का फैसला किया। बैठक के लिए निमंत्रण पत्र एनएसए सचिवालय से बीते महीने ही भेजे गए थे। भारत, अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बहाली किये जाने के समर्थन में है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में इसी के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा की जाएगी।
Read More : NSA Meeting on Afghanistan अफगानिस्तान पर एनएसए की बैठक, पाकिस्तान का नया पैंतरा
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Health: दिल्ली के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय…
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP High Court: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कटनी जिले के कैमोर…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने…