India News (इंडिया न्यूज),Modi Government: कबाड़ बेचकर केंद्र सरकार खूब कमाई कर रही है। पिछले कुछ सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने कबाड़ बेचकर करोड़ों नहीं बल्कि अरबों रुपये कमाए हैं। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने बताया है कि पिछले 3 सालों में केंद्र सरकार ने कबाड़ बेचकर 2,364 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह कबाड़ अलग-अलग सरकारी दफ्तरों से बेचा गया है।केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में बताया है कि सरकार ने कितनी जगहों पर यह स्वच्छता अभियान चलाया है। उन्होंने यह भी बताया है कि कितनी फिजिकल फाइलों की सफाई की गई और कितनी ई-फाइलों की। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान से सरकार को इस साल 650.10 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
दरअसल, सरकार दफ्तरों में पड़ी बेकार चीजों जैसे फाइल आदि की समय-समय पर समीक्षा करती रहती है। जितेंद्र सिंह की पोस्ट के मुताबिक, यह इस तरह का चौथा अभियान था। इसे ‘विशेष अभियान 4.0’ नाम दिया गया था। इस विशेष अभियान के तहत शुरू की गई इस पहल ने न केवल सरकार के खजाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि सरकारी विभागों में स्वच्छता और आर्थिक योगदान को भी बढ़ावा दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह की पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘सराहनीय! प्रभावी प्रबंधन और सक्रिय कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करके इस प्रयास ने शानदार परिणाम दिए हैं। यह दर्शाता है कि सामूहिक प्रयास से कैसे स्थायी परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।’
इस अभियान में कुल 58,545 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई। इनमें से 15,816 फाइलें हटाई गईं। इन फाइलों और कबाड़ के निपटान से 15,847 वर्ग फीट जगह खाली हुई और 16,39,452 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।लंबित मामलों के निपटारे के संदर्भ में लक्ष्य के रूप में पहचाने गए सभी जन शिकायत, पीजी अपील, सरलीकरण नियमों का निपटारा किया गया है। डीपीआईआईटी द्वारा देश भर में 70 स्थानों पर कुल 300 स्वच्छता अभियान चलाए गए।
Main Gate In South-West Direction: दरवाजे के दोनों ओर स्वस्तिक और ॐ का चिह्न लगाने…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Naresh Meena SDM Slap Case: बाड़मेर में एसडीएम को थप्पड़ मारने के…
RO-ARO Exam Postponed: प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन के बाद UPPSC ने उनकी मांग स्वीकार…
Viral Video: मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।…
India News (इंडिया न्यूज), Chivardan ceremony at Laos Monastery: बिहार के गया भगवान बुद्ध की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली में आज मेयर और डिप्टी मेयर का…