India News(इंडिया न्यूज): उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अनोखी घटना सामने आई है। लखनऊ के एक सैलून में एक नाई को अपने थूक से ग्राहक के चेहरे की मालिश करते हुए देखा गया। मंगलवार को हुई यह घटना सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्राहक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद नाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Mass Shooting At Texas: टेक्सास में हुई सामूहिक गोलीबारी, दो की मौत 6 लोग घायल-Indianews
लखनऊ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
यह घटना उन्नाव निवासी पंडित आशीष कुमार के साथ हुई. आशीष कैंटीन में काम करते हैं। वे 11 जून को सैलून में मालिश के लिए गए थे। सैलून के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी जैद को दाढ़ी बनाने के बाद उनके हाथ पर थूकते और चेहरे पर थूक लगाते हुए देखा गया। उस समय कुमार को इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में कुमार को जब जैद की हरकत पर शक हुआ तो उन्होंने सैलून में लगे सीसीटीवी की जांच की। जब उन्होंने देखा कि नाई उनके हाथ पर थूक रहा है और उनके चेहरे पर थूक से मालिश कर रहा है, तो वे घबरा गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद लखनऊ पुलिस ने आरोपी जैद को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना की अभी आगे की जांच जारी है। इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Delhi water crisis: जल संकट के चलते राजधानी में तोड़फोड़, तीन घायल- India News