India News (इंडिया न्यूज), Gujrat: गुजरात के मोरबी जिले के धवाना गांव में एक बड़ा हादसा पेश आ गया |दरअसल, रविवार रात को एक ट्रैक्टर के पानी में फंस जाने से 19 लोग बह गए। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। और NDRF की टीम ने दस लोगों को बचा लिया।लेकिन 19 में से नौ लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

Krishna Janmashtami पर ब्रजवासियों को CM Yogi ने दी 1,037 करोड़ की सौगात! इस बड़े परियोजना का किया शुभारंभ

यात्रा के दौरान पानी में बह गया ट्रैक्टर

यह घटना रविवार 25 अगस्त को पेश आई। दरअसल, सभी 19 लोग एक ट्रैक्टर में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान एक पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर पानी में बह गया। NDRF ने बचे हुए 9 लोगों की तलाशी में लगी हुई है । रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुँच गई । जिन लोगों की अभी तक कोई सुचना नहीं मिली है उनके परिवार वाले बहुत चिंतित हैं ।

सुरक्षा बलों के चंगुल में फंसे अवैध बांग्लादेशी, इस तरह से कर रहे थे सरहद को पार

19 लोगों की जान आई खतरे में

आधिकारिक बयान में कहा गया, 25 अगस्त को एसईओसी और आरएसी राजकोट से जानकारी मिली कि , तहसील – हलवद, जिले में एक पुलिया पार करते समय एक ट्रैक्टर बह गया है और एक बड़ा हादसा हो गया । जिसमें 19 लोग सवार थे। मोके पर ही एनडीआरएफ की टीम 6डी राजकोट से तहसील के लिए रवाना हुई और सुबह 3:44 बजे घटनास्थल पर पहुंची। बचाव अभियान सुबह 4:15 बजे शुरू हुआकहीं ना कहीं NDRF की टीम ने 19 मे से 10 लोगों को बचा लिया |

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने खोला उम्मीदवारों का पर्चा! इतने सीटों पर नाम हुआ तय