India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मात्र 6 सीटों पर सिमट गई थी। अब खबर आ रही है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीते 4 निर्दलीय विधायकों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस आगामी जम्मू-कश्मीर सरकार में जूनियर पार्टनर से अपेक्षाकृत कमजोर हो गई है। 4 निर्दलीय विधायक प्यारे लाल शर्मा, सतीश शर्मा, चौधरी मोहम्मद अकरम और डॉ. रामेश्वर सिंह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने का ऐलान किया हैं। इन विधायकों ने क्रमशः इंदरवाल, छंब, सुरनकोट और बानी से चुनाव जीता है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटों पर जीत मिली हैं। इसके अलावा कांग्रेस को 6 सीटें मिली थी। वहीं अगर हम निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो 7 उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल हुए हैं। इनमें से अब 4 निर्दलीय विधायकों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने का ऐलान किया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, फारुख अब्दुल्ला ने चुनाव परिणाम के दिन ही उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के अलावा 5 ऐसी सीटें भी हैं। जो लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा द्वारा नामित किया जाने वाला है।
Rahul Gandhi ने इन 4 नेताओं पर थोप दी अपनी गलती? गुस्से में लिया बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री चुने गए उमर अब्दुल्ला को अब जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के समर्थन की जरुरत नहीं है।जिससे पिछले एक दशक में राष्ट्रीय पार्टी के सामने अस्तित्व का संकट और बढ़ गया है, जो नेतृत्व के बहुत से झगड़ों और चुनाव हार के कारण और भी बढ़ गया है।हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस को अब जम्मू कश्मीर से झटका मिलता हुआ नजर आ रहा है। अब कांग्रेस के लिए ये बहुत ही बड़ी संकट की स्थिति बन गई है। आने वाले समय में झारखण्ड, महाराष्ट्र और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस को अपने सहयोगी दलों पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा।
India News (इंडिया न्यूज), Noida Traffic Advisory: अगर आप नौकरी के सिलसिले में नोएडा से…
Mahakumbh Snan mantra: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। श्रद्धालुओं…
India News (इंडिया न्यूज़),Harsha Richhariya News: प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ मेले की रौनक…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi-Jaipur Highway: अगर आप दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सफर करते हैं, तो…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Update: दिल्ली में इन दिनों ठंड का प्रकोप बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक ठंड…