India News (इंडिया न्यूज), Atul Subhash Bangalore News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय युवक बेंगलुरु के मराठाहल्ली में रहता था। आत्महत्या के दौरान युवक ने जो टी-शर्ट पहनी हुई थी, उस पर एक पेज चिपका हुआ था, जिस पर लिखा था, ‘Justice Is Due’. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिवार से काफी परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाया। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मृतक अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। 

पुलिस ने किया ये दावा

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दावा किया है कि अतुल कथित तौर पर डिप्रेशन से पीड़ित था। आत्महत्या करने से पहले सुभाष ने महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा के मामलों पर काम करने वाली एक एनजीओ को व्हाट्सएप मैसेज भी भेजा था। युवक ने एनजीओ को भी सूचित किया था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। युवक के घर में पाया गया कि दीवारों पर प्रिंटआउट लगे हुए थे, जिन पर लिखा था- ‘Justice Is Due’  अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, अतुल की पत्नी ने उसके खिलाफ यूपी के जौनपुर में दहेज और हत्या के प्रयास समेत कुल 9 मामले दर्ज कराए थे। अतुल पिछले तीन दिनों से आत्महत्या करने की योजना बना रहा था।

बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के विधायक ने दिया ऐसा बयान, पूरे राज्य में मच गया भारी बवाल

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले में स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, अतुल ने अपने चार साल के बेटे के लिए एक तोहफा भी छोड़ा है। 24 पन्नों के सुसाइड नोट में अतुल ने शोषण, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार का जिक्र किया है। अतुल ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें उसने जौनपुर में फैमिली कोर्ट के एक जज, पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार के सदस्यों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उसने कहा है कि उसके और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 9 मामले दर्ज थे, जिसकी वजह से उसे हर दिन बेंगलुरु से जौनपुर आना-जाना पड़ता था। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अतुल के परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। उनकी शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिलजीत दोसांझ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन,भक्ति में पूरी तरह मग्न होते दिखे गायक।