India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद बर्बरता से हुई हत्या के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल को 7 अगस्त की सुबह 9 बजे ही पता चल चुका था कि ट्रेनी डॉक्टर का शव सेमीनार हॉल में पड़ा हुआ है। CBI के मुताबिक, यह जानकारी अस्पताल के प्रिंसिपल को उनके एक भरोसेमंद सहयोगी से मिली थी।
जब आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल से CBI ने पूछताछ के दौरान यह सवाल किया कि क्या कोई सबूत गायब किया गया है तो, इस पर प्रिंसिपल ने चुप्पी साध ली और कोई जवाब नहीं दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेमिनार हॉल में कोई CCTV कैमरा मौजूद नहीं था। खबर यह भी आ रही है कि पूर्व प्रिंसिपल ( संदीप घोष ) ने पूरी घटना जानने के बाद पुलिस को सुचना नहीं दी। पुलिस को सुचना देने से पहले प्रिंसिपल ने एक बैठक भी की थी।
जब सीबीआई को पता चला कि आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने देर से सूचना दी और सूचना देने से पुर्व एक मीटिंग भी की थी तो, CBI का शक अब प्रिंसिपल पर जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, संदीप घोष बयानों को घुमा कर पेश कर रहा है, जिससे शक और ज़्यादा गहरा होता जा रहा है। कहीं न कहीं मामले को दबाने की कोशिश की गई है। सूत्रों के मुताबिक CBI को अस्पताल की भूमिका संदिग्ध लग रही है। इसी के चलते सीबीआई ने लगातार चौथे दिन उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। आपको बता दें, इससे पहले रविवार को देर रात 1 बजे तक आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल से पूछताछ चली, और ज़रुरत पढ़ने पर CBI संतोष घोष को दुबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है।
देश Rakshabandhan पर भाई-बहन के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी गई बहस, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
CBI का शक तब और ज़्यादा गहरा हो गया जब प्रिंसिपल संदीप घोष से सवाल किया गया कि सेमिनार रूम का बराबर वाला हिस्सा क्यों टूटा हुआ है? इस पर घोष ने थोड़ा अटपटा जवाब दिया, जिससे सीबीआई संतुष्ट नहीं हुई। सीबीआई के सवाल पूछने पर संदीप घोष ने कहा कि घटना के बाद गुस्साए छात्र और डॉक्टरों के विरोध को शांत कराने के लिए उस हिस्से में मरम्मत का काम शुरू किया गया। संदीप घोष ने पूछताछ के दौरान बताया कि कुछ महीने पहले वर्क ऑर्डर आया था और उस दिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करने के बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ। बता दें कि आरजी कर मेडिकल कालेज के चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से ही महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। इसके बाद बंगाल सहित देशभर में इस घटना के विरोध में डाक्टरों का प्रदर्शन जारी है।
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…
आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़),DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजों का…