India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में 24 नवंबर को हुए हिंसा के बाद, समाजवादी पार्टी विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल महमूद का नाम एफआईआर में आने पर अब उसने अपनी सफाई दी है। मीडिया से बात करने के दौरान सोहेल ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह उस समय गांव में था और जामा मस्जिद पर सर्वे के लिए प्रशासन के आने की खबर सुनते ही वहां पहुंचा। सोहेल ने कहा, “19 तारीख को जब पहला सर्वे हुआ, तब मैं गांव में था। मुझे खबर मिली कि डीएम साहब और अन्य अधिकारी सर्वे के लिए जामा मस्जिद पहुंचने वाले हैं। मैं वहां से निकला, लेकिन वहां पहुंचने में आधे घंटे का वक्त ज्यादा लग गया।” उसने कहा कि 19 तारीख को जब सर्वे हुआ तो वहां कोई भीड़ नहीं थी, लेकिन 24 तारीख को अचानक इतनी भीड़ कैसे इकट्ठी हो गई, यह एक सवाल है। सोहेल के मुताबिक, यह इलाका घनी आबादी वाला है और लोग जामा मस्जिद के पास रहते हैं। जब मस्जिद में नमाज होती है, तो स्वाभाविक रूप से भीड़ जमा होती है, खासकर जब आसपास बाजार भी हो।
एफआईआर में उसका नाम क्यों शामिल किया गया, इस पर सोहेल ने कहा, “यह सवाल तो आप प्रशासन से पूछिए, हम हमेशा प्रशासन के साथ सहयोग करते रहे हैं। कभी-कभी गलतफहमी हो सकती है। हमारा उद्देश्य हमेशा शांति बनाए रखना रहा है।” उसने यह भी कहा कि उनके परिवार ने हमेशा बीच की कड़ी बनने का काम किया है और वे कभी भी शासक बनने की कोशिश नहीं करते। सोहेल ने यह स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन उनसे मदद मांगता, तो वे जरूर सहयोग करता।
जब उससे यह पूछा गया कि क्या प्रशासन ने उसे इस मामले में जिम्मेदारी नहीं दी थी, तो सोहेल ने कहा, “यह हमारा किरदार नहीं है। हम कभी भी अपने जमीर के खिलाफ जाकर किसी को छोड़ नहीं सकते। हम हमेशा शांति चाहते हैं, और यही हमसे उम्मीद की जाती है।” उसने यह भी कहा कि उसे संभल में ही रहना है, और वो नहीं चाहता कि उसके कारण किसी प्रकार का विवाद पैदा हो। संभल में जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुई हिंसा और सोहेल महमूद के नाम आने से जुड़ा यह मामला अब और खिंचता जा रहा है।
गुंडे लेकर आए CM Yogi के ‘सिंघम’? इकरा हसन संभल हिंसा पर निकाला नया एंगल, यूपी में मचा घमासान
Israel Hamas War: इजराइल अपनी पैदल सेना और टैंकों की सुरक्षा के लिए लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज)Chirag Paswan: शिवहर विधायक चेतन आनंद ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान पर…
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि…
India News (इंडिया न्यूज)laddu gopal theft : कासगंज कोतवाली क्षेत्र के नगला बरी गांव में…
‘उनके कान खोलने के लिए…’, इस बड़े गैंगस्टर ने करवाए Badshah के बार के बाहर…
कांग्रेस और टीएमसी ने लोकसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए उपचुनाव…