India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान के दूदू जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार, 12 मार्च को एक महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपने दो बेटों की हत्या कर दी। चार साल के जुड़वा बच्चों के शव पंखे में लटके मिले।

आत्महत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं

दूदू पुलिस थाने के प्रभारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि आशा देवी (30) और उनके चार साल के जुड़वां बेटे श्रेयांश और शिवांग को सुनादिया गांव में उनके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया। अधिकारी ने बताया कि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। आशा देवी के पति मकान बनाने में लोहे की शटरिंग का काम करते हैं।

मामला दर्ज

इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि मामले में दंड प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 176 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-