इंडिया न्यूज, जम्मू-कश्मीर, (In Road Accident ) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए सड़क दुर्घटना में आईटीबीपी के छह जवान शहीद हो गए और 30 घायल घायल हुए है । इस मामले की जांच जेकेपी-आईटीबीपी करेगी। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी जवान, जेकेपी की बस में सवार थे। बस में जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवान भी सवार थे।

इस दुर्घटना का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस इस हादसे की गहन जांच पड़ताल कर रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कही बस दुर्घटना कराने के लिए कोई साजिश तो नहीं की गई है। इस घटना की डबल जांच होगी। आईटीबीपी भी अपने स्तर पर बस दुर्घटना की जांच करेगी।

दुर्घटना की जाएगी विशेष जांच पड़ताल

दुर्घटना के शिकार हुए आईटीबीपी के ये जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए उत्तर-पूर्व से जम्मू कश्मीर आए थे। इन जवानों को ट्रेन के माध्यम से अपने पुराने ड्यूटी स्थल यानी उत्तर-पूर्व लौटना था। आईटीबीपी हिमवीरों को जम्मू स्टेशन से ट्रेन में सवार होना था। सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा गत दिनों से जिस तरह सुरक्षा बलों और सामान्य नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है, उसे ध्यान में रखकर बस दुर्घटना की गहन जांच पड़ताल की जाएगी।

अक्सर ऐसे मामलों में बस के ब्रेक फेल होने जैसी घटनाएं नहीं होती है। कही इसे साजिश के तहत दुर्घटना का रूप तो नहीं दिया गया है। इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि यह हादसा है, अभी हमारा मकसद आईटीबीपी जवानों को बचाना है। हम इस मामले को व्यापक स्तर पर जांच पड़ताल करेंगे और यह पता करेंगे की इसके पीछे कही कोई आतंकी साजिश तो नहीं है।

घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री ने जताया दु:ख

गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम के चंदनवाड़ी में हुए इस दुर्घटना के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया है। घायल जवानों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। घटना स्थल पर दर्जनभर एंबुलेंस तैनात की गई हैं। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि इस दुर्घटना में देश ने अपने बहादुर हिमवीरों को खो दिया है। घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी और पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा कर उनका चिकित्सा शुरू कर दिया गया है ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।

ये भी पढ़े :  पीएम मोदी के कारण सभी को समान रूप से तिरंगा फहराने का गौरव मिला : कार्तिक शर्मा

ये भी पढ़े :  तिरंगा देश की शान, हर नागरिक करे इसका सम्मान : कार्तिक शर्मा

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब डेढ़ घंटे तक भाषण देकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

ये भी पढ़े : पीएम का नया नारा, ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube