इंडिया न्यूज, New Delhi News। Sagar Dhankhar Murder Case: बुधवार को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या के मामले में 17 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। इन 17 लोगों में पहलवान सुशील कुमार भी शामिल हैं। बता दें कि यह आरोप हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने के लिए कोर्ट ने तय किया है। इस मामले में 17 में से 2 आरोपी फरार हैं, कोर्ट ने उन फरार आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किया है।
सागर और सोनू से की गई थी मारपीट
आपको बता दें कि 4 मई 2021 की रात छत्रसाल स्टेडियम में सागर और सोनू की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की गई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई थी और इस घटना में सोनू महाल गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पहले रखा गया था फैसले को सुरक्षित
इससे पहले दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में अभियोजन पक्ष और आरोपी व्यक्तियों की दलीलें सुनने के बाद आरोप तय करने पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने अब 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर लिया है।
ये भी पढ़ें : रूस ने परमाणु गिराया तो किसी से पूछकर नहीं देंगे जवाब : जो बाइडेन
ये भी पढ़ें : रेडक्लिफ लैब्स ने आगरा में शुरू की जेनेटिक परामर्श सेवाएं
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !