- लारेंस सहित 10 आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है अभी तक, जिसमें 4 शूटर भी है शामिल
- पंजाब पुलिस की एक टीम फतेहाबाद के लिए भी हो चुकी है रवाना
- दिल्ली के बाद अब पंजाब पुलिस ने भी माना मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड लारेंस
रोहित रोहिला, Punjab News। Sidhu Moosewala murder case : गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मास्टरमाइंड कहे जाने वाले गैगेस्टर लारेंस बिश्नोई को दिल्ली से पंजाब लाए दो दिन हो चुके है। दूसरे दिन भी पंजाब पुलिस ने खरड़ के सीआईए हेडक्वार्टर (CIA Headquarters Kharar) में गोरा के सामने बिठाकर पूछताछ की। पंजाब पुलिस के पास लारेंस से पूछने के लिए सवालों की लंबी लिस्ट है। जिसमें एक के बाद एक कर लारेंस से सवाल पूछे जा रहे है।
कुछ सवालों के जबाव गोल मोल दे रहा लारेंस
कुछ सवालों के जवाब तो लारेंस दे रहा है लेकिन कुछ सवालों को गोल मोल घुमा रहा है। पुलिस के अधिकारी सवालों की एक पूरी लिस्ट को तैयार कर लाई थी।
पुलिस को इस बात का भी शक है कि कहीं यह हथियार गोल्डी बराड़ द्वारा पाकिस्तान से तो नहीं मंगवाए गए। पुलिस इस मामले में लारेंस सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनसे पुलिस को कई सुराग मिल रहे है। शाम को गोरा को सीआईए हेडक्वार्टस से वापस होशियारपुर की जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
पूछताछ के लिए मानसा के एसएसपी भी पहुंचे सीआईए हेडक्वार्टर
गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिए मानसा के एसएसपी भी सीआईए हेडक्वार्टर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि उनके पास अभी तक पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के बयानों की एक कापी भी है।
पुलिस के अधिकारी चाहते है कि अभी तक गिरफ्त में आए आरोपियों द्वारा पुलिस को दिए गए बयानों को लारेंस से पूछताछ के दौरान दिए गए बयानों के जरिए क्रास वेरिफाई किया जा सके। जिससे यह पता लगाया जा सके कि पहले पकड़े जा चुके आरोपी सच बोल रहे है या नहीं।
पुलिस ने लारेंस को ही माना है मास्टरमाइंड
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को ही मास्टरमाइंड माना है। इस मामले में पुलिस 4 शार्प शूटरों की पहचान कर चुकी है और अभी तक इस मामले में 10 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट में कहा कि जनवरी महीने में सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की साजिश रची गई थी। पुलिस गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई को रिमांड पर लेकर पंजाब आई है। इस दौरान लारेंस द्वारा कई अहम खुलासे किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लारेंस ने माना है कि हत्या से पहले से वह गोल्डी बराड़ के संपर्क में था।
लारेंस से पूछे गए सवाल…
- जेल से गोल्डी बराड़ के साथ कैसे संपर्क रखा।
- गायकों से प्रोटेक्शन मनी क्यों मांगते थे।
- हत्या के लिए हथियार कहां से आए और बाद में उन्हें कहां छिपाया।
- हत्या में कौन-कौन से शूटर शामिल थे उनसे संपर्क कैसे किया।
- क्या गैंग में एक हजार से अधिक लोग शामिल है।
- गैंग में कौन-कौन से राज्यों के गैगेंस्टरों को साथ जोड़ा है।
- लारेंस के सोशल मीडिया के अकांउट को कौन हैंडल करता है।
- मूसेवाला की हत्या कि सुपारी किसने दी।
- अभिनेता सलमान खान को मारने की धमकी क्यों दी।
दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेसियों के साथ मिलकर कर रही है पुलिस काम
घटना में कोरोला कार का रजिस्ट्रेशन नंबर सही पाया गया और मालिक की पहचान कर ली गई, हालांकि, जिस व्यक्ति के नाम पर खरीद का ऐफीडेविड बरामद किया गया था, वह असली मालिक नहीं था, लेकिन उसने मनप्रीत मन्ना को अपना आधारकार्ड दिया था, जो फिरोजपुर जेल में बंद है।
अब तक की जांच से यह बात सामने आई है कि पकड़े गए आरोपी लारेंस बिशनोई और कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड, सचिन थापन, अनमोल बिशनोई और विक्रम बराड़ (अब दुबई में) के निदेर्शों पर कार्रवाई कर रहे थे। पुलिस एजीटीएफ और एसआईटी केंद्रीय एजेंसियों और अन्य राज्यों के पुलिसबलों के साथ मिलकर काम कर रही है। ताकि सभी को पकड़ा जा सकें।
हत्या में शामिल वाहनों से रूट का पता लगाने में मिली मदद
हत्या मेंं इस्तेमाल की गई एक गाड़ी के बारे में सुराग मिलने के बाद पंजाब पुलिस की एक टीम हरियाणा के फतेहाबाद पहुंच गई है। यह गाड़ी फतेहाबाद के एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाती दिखाई दी थी। इसकी पुलिस को रसीद भी बरामद हो गई है।
पेट्रोप पंप की सीसीटीवी फुटेज से हुई एक आरोपी की पहचान
यह गाड़ी अपराध में इस्तेमाल की गई थी और बाद में अपराध वाले स्थान से लगभग 13 किलोमीटर दूर ख्याला गांव के नजदीक खड़ी मिली थी। पुलिस टीमों ने पेट्रोप पंप की सीसीटीवी फुटेज ली और एक व्यक्ति, जिसके शूटर होने की संभावना है, की पहचान करने में कामयाब हो गई हैं। इसके बाद अपराधा में शामिल हुए वाहनों के मिलने के बाद पुलिस को अपराधियों के रूट का पता लगाने में मदद मिली।
अब तक इन आरोपियों गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस…
सभी को साजिश रचने, लोजिस्टिक सहायता प्रदान करने, रेकी करने और शूटरों को पनाह देने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
- तिहाड़ जेल दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए गैंगस्टर लारेंस बिशनोई।
- चरनजीत सिंह उर्फ चेतन निवासी बलराम नगर बठिंडा।
- हरियाणा के सिरसा के संदीप सिंह उर्फ केकडा।
- मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना निवासी तलवंडी साबो।
- मनप्रीत भाऊ निवासी ढैपयी फरीदकोट।
- सारज मिंटू निवासी गांव दोदे कलसिया अमृतसर।
- हरियाणा के प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी।
- हरियाणा के सोनीपत के गांव रेवली के मोनू डागर।
- फतेहाबाद के पवन बिशनोई।
- फतेहाबाद के नसीब।
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने पलवल में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से किया बंद, जानिए क्या है वजह ?
ये भी पढ़ें : पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अग्निपथ नीति की समीक्षा के हक में, कहा-एक सैनिक के लिए 4 साल की सेवा बहुत कम
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले बनाया गया था फुलप्रूफ प्लान, पहले जुटाई बुलेटप्रूफ गाड़ी की जानकारी फिर मंगवाई AN-94
ये भी पढ़ें : विरोध के चलते 22 ट्रेनें रद्द, 5 के समय में बदलाव
हमारे साथ जुड़ें : Twitter| Facebook | YouTube