इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (In Tax Evasion Case)। कर चोरी मामले में अनिल अंबानी को हाईकोर्ट से फिलहाल राहत मिली है। बंबई हाईकोर्ट ने 420 करोड़ रुपये की कर चोरी मामले में रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को राहत दी है। अदालत ने आयकर विभाग को यह निर्देश दिया है कि वह 17 नवंबर तक अंबानी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने अंबानी को काला धन कानून के तहत नोटिस भेजकर यह पूछा था कि आखिरकार उन पर मुकदमा क्यों न चलाया जाए।
आयकर विभाग ने आठ अगस्त को अंबानी को दो स्विस बैंक खातों में रखे 814 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित धन पर नोटिस जारी कर आरोप लगाया कि उन्होंने कथित रूप से 420 करोड़ रुपये की कर चोरी की है। आयकर विभाग ने यह आरोप लगाया था कि अनिल अंबानी ने जानबूझकर भारतीय कर अधिकारियों को अपने विदेशी बैंक खाते के विवरण और वित्तीय हितों के बारे में जानकारी नहीं दी।
अंबानी ने इस महीने की शुरूआत में नोटिस को चुनौती देते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने अपने बयान में कहा कि काला धन कानून 2015 में लागू किया गया, जबकि कथित लेनदेन 2006-2007 और 2010-2011 में किए गए हैं। अंबानी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रफीक दादा ने बताया कि अधिनियम के प्रावधान पिछली तारीख से प्रभावी नहीं हो सकते। आयकर विभाग की ओर से पेश अधिवक्ता अखिलेश्वर शर्मा ने याचिका पर जवाब देने के लिए अदालत से समय मांगा।
न्यायमूर्ति एस वी गंगापुरवाला और न्यायमूर्ति आर एन लड्ढा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिका पर अगली सुनवाई 17 नवंबर की तारीख तय की है। अदालत ने कहा कि आयकर विभाग अगली तारीख तक याचिकाकर्ता (अंबानी) के खिलाफ कारण बताओ नोटिस के तहत कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी। पीठ ने आयकर विभाग को अंबानी की इस दलील का जवाब देने को भी कहा है।
ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder: लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम, रिसॉर्ट पर चले बुलडोज़र पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…