अजय त्रिवेदी
इंडिया न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे का जाल बिछ रहा है और पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाली सभी सड़कें फोर लेन की बनाई जा रही हैं। नेपाल को जोड़ने वाले सभी मार्ग फोर लेन बन रहे हैं जबकि बिहार से जुड़ने वाली सभी सड़के पहले ही बन चुकी हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी में मंगलवार को 1710 करोड़ रुपये की 180 विकास परियोजनाओं के लोकापर्ण व शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह एलान किया। लखनऊ के सांसद व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने इन सभी परियोजनाओं की शुरुआत की। इस मौके पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ का विकास अकेले उनके लिए संभव नहीं था और मुख्यमंत्री के बिना यह नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि अब से पहले की सरकारों में विकास का कोई विजन नहीं था जबकि हमारी कोशिश लखनऊ को देश का नंबर वन शहर बनाने की है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले कभी कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि उत्तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी। उन्होंने कहा कि मुझे अनुमान नहीं था कि कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री योगी ने हिसाब किताब कर लिया है कि पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उनके मंत्रालय ने मुख्यमंत्री से एक रुपए की लीज पर ढाई सौ एकड़ जमीन मांगी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक माह के भीतर हो जाएगा। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाला डीआरडीओ इसी लखनऊ की जमीन पर ब्रह्मोस मिसाइल बनाएगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में चौक फ्लाईओवर समेत 1710 करोड़ की 180 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें स्मार्ट सिटी कंपनी, नगर निगम, सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और निर्माण निगम की योजनाएं शामिल हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के करीब 525 करोड़ रुपए और नगर निगम और स्मार्ट सिटी के करीब 365 करोड़ रुपए के काम शामिल हैं। प्राधिकरण की ओर से सीजी सिटी में प्रस्तावित ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के कामों का शिलान्यास किया गया है। इस परियोजना पर करीब 518 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा पिपराघाट सड़क समेत कुल 13 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ। इसके अलावा 15 करोड़ की लागत से कराए गए स्मार्ट सिटी योजना के कामों का लोकार्पण किया गया। इनमें बलरामपुर व अवंतीबाई अस्पताल में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट एंड रीयूज वाटर प्रोजेक्ट व हाथी पार्क में सोलर सिस्टम प्रोजेक्ट प्रमुख हैं। मंगलवार को ही राजधानी के 6 पार्कों में 22 फ्री वाई-फाई स्पाट शुरु कर दिए गए। लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 10.97 लाख रुपए से गांधी सेतु से अंबेडकर सेतु रिवर फ्रंट, झंडेवाला पार्क, बेगम हजरतगंज पार्क, कारगिल शहीद पार्क, झंडीवाला पार्क लालबाग, हुसैनाबाद घंटाघर सहित 6 पार्कों में 22 फ्री वाई-फाई जोन स्थापित किए गए हैं। मंगलवार को ही 180 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट सिटी के स्मार्ट रोड के काम का शिलान्यास किया गया साथ ही 100 करोड़ रुपये से जल निगम के काम, जिलाधिकारी कार्यालय में बन रही भूमिगत पार्किंग तथा शहर के तीन श्मशान घाटों के सौंदर्यीकरण शामिल हैं।