देश

बाढ़ में कब्र से निकल कर बहने लगीं लाशें,मंजर देख कांप गई हर किसी की रुह

India News (इंडिया न्यूज),Noor Dam breaks in Jaipur:राजस्थान की राजधानी जयपुर में नूर बांध टूटने से बाढ़ आ गई है। खोनागोरियां समेत कई इलाके बांध के पानी में डूब गए हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। खोनागोरियां इलाके में स्थित एक कब्रिस्तान को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

कब्रों से बाहर निकल आए शव

कब्रिस्तान में पानी भरने से कब्रों से शव बाहर निकल आए और पानी में तैरने लगे। लोगों ने किसी तरह अंदर घुसकर इन शवों को एक जगह इकट्ठा किया। वहीं, पानी के बहाव को देखते हुए बांध के पास पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

अफरा-तफरी का माहौल

जयपुर में रविवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण खोनागोरियां थाना इलाके में स्थित नूर बांध की दीवार टूट गई। बांध की दीवार टूटने से इलाके में जलभराव की स्थिति बन गई। बांध की दीवार टूटने से सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, क्योंकि कई इलाके पूरी तरह से बांध के पानी में डूब गए और लोग अपने घरों के अंदर कैद हो गए। कब्रिस्तान में भरा पानी, कब्रों से निकली लाशें वहीं, बांध के पास स्थित कब्रिस्तान में भी बांध का पानी भर गया।

Gopalganj News: नदी में डूबी महिला! पति पर लग रहे आरोप, जानें खबर

पानी में तैरने लगे शव

पानी का बहाव तेज होने के कारण संभलने का समय ही नहीं मिला। कब्रिस्तान की कब्रों में पानी भर गया, जिससे कब्रों को काफी नुकसान पहुंचा। इस दौरान कब्रों से निकलकर शव पानी में तैरने लगे। शवों को पानी में तैरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पांच शवों को बाहर निकाला। साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखवाया। बांध की मरम्मत की जा रही है वहीं, खोनागोरिया थाने को भी इसकी सूचना दी गई।

एक शूरवीर योद्धा होकर भी आखिर क्यों अर्जुन को पूरे एक साल तक महिला बनकर पड़ा था रहना? 

रस्सियों के सहारे शवों को बाहर निकाला

सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस पानी में उतरी और रस्सियों के सहारे शवों को बाहर निकाला। फिलहाल, पानी के बहाव को देखते हुए नूर बांध के पास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं, प्रशासन की ओर से बांध की मरम्मत के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

Soya Pradesh: सोयाबीन उत्पादन में मध्य प्रदेश ने इन राज्यों को पछाड़ा! जानें कहा कितना उत्पादन?

Divyanshi Singh

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

31 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago