India News (इंडिया न्यूज़), Jaipur Express Train Killings: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में सोमवार, 31 जुलाई को 4 लोगों की हत्या मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खामोशी पर सवाल उठाए हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “इस आतंकवादी घटना की पीएम मोदी ने निंदा तक नहीं की। क्या इसकी वजह यह है कि उस आंतकी ने आपके लिए वोट करने की अपील की थी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 2 अगस्त को NDA सांसदों के साथ एक बैठक की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में सांसदों से यह अपील की थी कि रक्षाबंधन का त्योहार सभी मुस्लिम महिलाओं के साथ मनाएं। उनकी इस बैठक के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट करके पीएम मोदी की कड़ी अलोचना की।
असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट कर कहा, “जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में मारे गए 3 अल्पसंख्यकों की पत्नियां भी मुस्लिम महिलाएं हैं। प्रधानमंत्री जी आपने इस हमले की निंदा तक नहीं की है। मृतकों और उनके परिवार के प्रति संवेदना की बात तो छोड़ ही दीजिए। क्या इसकी वजह सिर्फ यह थी कि उस आतंकी ने आपके लिए वोट करने की कोई अपील की थी।”
जानकारी दे दें कि सोमवर, 31 जुलाई को सुबह 5 बजे जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में RPF के एक जवान ने अपने ASI की छुट्टी नहीं दिए जाने के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसने ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में बैठे 3 अल्पसंख्यकों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में सिपाही कुछ बोलता हुआ दिखाई दे रहा है।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो सामने आने के बाद इसे आतंकवादी घटना करार दिया है। ओवैसी ने दावा किया कि देश में ऐसे मुस्लिमों के प्रति बढ़ती हुई नफरत तथा हिंसा की भावना की वजह हो रहा है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…
Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो…
Amer Fort: आज़ादी से पहले राजस्थान में 19 रियासतें और 3 राज्य हुआ करते थे,…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का असर…