India News (इंडिया न्यूज), NITI Aayog Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MOdi) की अध्यक्षता में आज (27 जुलाई) नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक हुई। इस अहम बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत 2047 हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। इस लक्ष्य को हासिल करने में राज्य सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वे सीधे लोगों से जुड़े हुए हैं।

पीएम मोदी ने कही यह बात

नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि यह दशक बदलावों, तकनीकी और भू-राजनीतिक और अवसरों का भी दशक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को इन अवसरों का फायदा उठाते हुए अपनी नीतियों को अंतरराष्ट्रीय निवेश के अनुकूल बनाना चाहिए।

यह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रगति का एक कदम है। पीएम ने कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमने एक ऐसी महामारी को हराया है जो 100 साल में एक बार आती है।

हमारे लोग उत्साह और आत्मविश्वास से भरे हुए है-पीएम मोदी

हमारे लोग उत्साह और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हम सभी राज्यों के संयुक्त प्रयासों से विकसित भारत 2047 के अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं आपको बता दें कि नीति आयोग केंद्र का सर्वोच्च लोक नीति थिंक टैंक है, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं और इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं।

Top News Kanwar Yatra पर आतंकी साया? कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बुलाए गए ATS के कमांडो