India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Murder Case, दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद में नाबालिग लड़की की हत्या ने पूरे देश में डर का महौल बना दिया है। आए दिन इस मर्डर को लेकर अलग – अलग खुलासे किए जा रहे हैं। ऐसे में मृतका के एक करीबी दोस्त दीपक का बयान सामने आया है। दीपक ने मृतका को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। दीपक का कहना है कि उसे 4-5 लड़के परेशान कर रहे थे। दोस्त ने यह भी कहा कि पीड़िता ने उससे साहिल और प्रवीण के बारे में छिपाकर रखा। दीपक ने कहा, ‘वह उन दोनों से भी मिलती थी और मुझ से भी।’
घर पर हुई थी आखिरी मुलाक़ात
दीपक ने बात करते हुए कहा ‘मेरी उससे मुलाक़ात बहन के ज़रिए हुई थी। बहन की सहेली थी तो वो घर आती थी। मैं उसको 5-6 महीने से जानता था। हम शादी करना चाहते थे। लेकिन उसने अंत में मना कर दिया। 20-25 दिन पहले ही उससे यहीं घर पर आखिरी मुलाक़ात हुई थी। उसने कहा कि मैं तुमसे प्यार करती हूं, तो मैंने भी कहा कि मैं भी तुमसे प्यार करता हूं।’
साहिल और प्रवीण का करती थी ज़िक्र
मृतका के क़रीबी दोस्त ने कहा, ‘वह साहिल और प्रवीण का ज़िक्र करती थी। वो साहिल से मुलाक़ात के बारे में मुझे बताती थी। मैं मौक़ा-ए-वारदात पर होता तो उसको बचा लेता, साहिल दरिंदे को फांसी होनी चाहिए।’ दोस्त ने कहा, ‘जब मुझे उसकी हत्या की जानकारी मिली, तो मैं पागल हो गया था। बहुत नशा करने लगा। फिर मुझे मेरे घर वालों ने, बहन ने समझाया कि कोई बात नहीं, जो होना था हो गया।’
हाथ पर प्रवीण के नाम का टैटू
जब दीपक से पूछा गया कि उसने मृतका और अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड क्यों किया, क्या वह उससे बदला लेना चाहता था? इस पर उसने कहा, ‘वो कुछ भेजती थी, तो मैं भी कुछ भेज देता था। बदला लेने का कोई विचार नहीं था।’ पीड़िता के दोस्त ने कहा, ‘मैं साहिल को नहीं जानता, बस उसका नाम सुना है, वह (मृतका) बस साहिल का नाम लेती थी और बहुत ज़्यादा उसके बारे में बताती नहीं थी, उसका नाम लेकर मुझे चिढ़ाती रहती थी। उसने प्रवीन के बारे में भी ज़्यादा नहीं बताया, बस इतना बताया कि वह उसके साथ रिलेशनशिप में थी। उसके हाथ पर प्रवीण के नाम का टैटू भी था।’
उसे डर था कि कहीं वो खो न जाए
दीपक ने आगे कहा कि उसे डर था कि कहीं वो खो न जाए और अब वह उसे छोड़कर चली गई। उसने कहा, ‘उसने बोला था कि लड़के मेरे पीछे पड़े रहते हैं। मुझे थोड़ा बहुत ग़ुस्सा था, तो मैंने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी थीं। वो बहुत अच्छी लड़की थी। मेरी उससे आख़िरी बातचीत 20-25 दिन पहले हुई थी।’
“मैं जब दुखी होता था तो मेरे हाल चाल लेती थी”
दीपक ने कहा, ‘जिस हाल में मैंने उसको देखा मैं बहुत दंग रह गया। पता नहीं उस पागल ने उस लड़की को कैसे मार दिया। जब-जब मन में उसकी बात आ रही है तो परेशान हो रहा हूं। जब उसको पैसे की ज़रूरत होती थी तो वो पैसे मांगने आती थी, मैं उसको दे देता था। मैं जब दुखी होता था तो मेरे हाल चाल लेती थी। मैंने उसको और उसकी मां को समझाया था कि ये रात भर घूमती है कुछ हो जाएगा। वो कहती थी कि उसे घर पर रहना अच्छा नहीं लगता, कहती थी कि मम्मी-पापा डांटते हैं।’
शादी करना चाहता था दीपक
दीपक ने कहा, ‘हम शादी करना चाहते थे, मगर ये हो नहीं सका। वही मुझसे शादी करना चाहती थी, लेकिन हो नहीं पाया क्योंकि उसने लास्ट टाइम पर मना कर दिया। मैंने कहा कोई बात नहीं अच्छा हुआ, तुमने मुंह पर सही बता दिया।’ घटना का जिक्र करते हुए मृतका के दोस्त ने कहा, ‘अगर मैं मौक़े पर होता तो उसको बचा लेता, जिस तरीक़े से उस दरिंदे ने उसको मारा है मुझे बहुत दर्द हो रहा है। उसके साथ अब बहुत कुछ होना चाहिए, उसे फाँसी दे देनी चाहिए। मैं मांग करता हूं कि उसे फांसी दे दो। उस दरिंदे ने उसे ऐसे मारा कि रोना आता है।’
वो छोड़कर गई थी तो उसने मुझसे कहा था…
दीपक ने आगे बताया, ‘उसने मुझे कुछ दिन पहले फ़ोन किया था, तो मैंने उसको मना किया कि मुझे फ़ोन मत कर। उसने अपनी परेशानी के बारे में कभी कुछ नहीं बताया। वो छोड़कर गई थी तो उसने मुझसे कहा था कि तुम अपने लिए कुछ ग़लत मत करना। तो मैंने उससे कहा कि मैं कुछ अपने साथ ग़लत नहीं करूंगा और उससे कहा था कि तू अपनी मां के साथ रह।’
साहिल से चार-पांच साल पुरानी जान-पहचान
दीपक ने कहा, ‘उसने मुझे बताया था कि 4-5 लड़के परेशान करते हैं, लेकिन उसने उनका नाम नहीं बताया। मैंने पूछा कि बता मैं मदद करूंगा तो उसने कहा कि तुम फंस जाओगे, मारपीट हो जाएगी। उसने बताया था कि उसकी साहिल से चार-पांच साल पुरानी जान-पहचान है। प्रवीण का उसने नाम गुदवाया हुआ था तो बस उसका नाम बताया था, उसे कब से जानती, ये नहीं बताया।’
क्या है पूरा मामला
बता दें पीड़िता की साहिल नामक युवक ने 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। बड़ी बात ये है कि वहां से गुजर रहे लोगों ने ये सब अपने आंखों से होते देखा लेकिन किसी ने रोकने कि कोशिश नहीं कि माना जा रहा है कि यदि वहां से गुजर रहे राहागीरों ने उसे रोका होता तो लड़की को बचाया ज सकता था। बता दें 20 वर्षीय आरोपी साहिल को 29 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें – 1 June Weather: पहाड़ों पर जरुरत से ज्यादा ठंड, दिल्ली में बारिश, चौंका रहा है मई का मौसम