India News (इंडिया न्यूज), Income Tax Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी, 2025 को संसद में बजट पेश किया। बजट में कई बड़े ऐलान किए गए। करदाताओं को भी बड़ी राहत दी गई, लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट की आलोचना की और कहा कि भाजपा सरकार ने बजट पेश करके गोली के घाव पर पट्टी बांधी है।

राहुल गांधी ने कहा है कि यह बजट गोली के घाव पर पट्टी बांधने जैसा है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए देश की सरकार को एक आदर्श बदलाव की जरूरत थी, लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो गई है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी की बजट आलोचना की

बजट 2025 को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एक मुहावरा इस बजट पर बिल्कुल फिट बैठता है- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली! कांग्रेस अध्यक्ष ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश आज बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है, लेकिन मोदी सरकार झूठी तारीफ बटोरने में व्यस्त है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने मध्यम वर्गीय परिवारों से करोड़ों रुपए का आयकर वसूला है और अब 12 लाख की छूट दे रही है।

 

‘मेक इन इंडिया राष्ट्रीय विनिर्माण म


शीन बन गई है’

मल्लिकार्जुन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद कह रही हैं कि लोग एक साल में 80 हजार रुपए बचाएंगे। इसका मतलब है कि हर महीने सिर्फ 6666 रुपए बचेंगे। उन्होंने कहा कि घोषणाओं से भरे इस बजट में मेक इन इंडिया को राष्ट्रीय विनिर्माण मशीन बना दिया गया है ताकि इसकी खामियां छुपाई जा सकें।