Income Tax Department Raid

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Income Tax Department Raid आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल व कंपनी के कई बड़े अफसरों के यहां आज सुबह छापे मारे और आईटी की कार्रवाई अभी जारी है। जानकारी के अनुसार मुंजाल पर फर्जी खर्च दिखाने आ आरोप है। सूत्रों के मुताबिक आईटी विभाग को भी कागजात में कुछ फ्रॉड खर्चों की सूचना मिली है। कुछ समय पहले आईटी विभाग ने रियल एस्टेट फर्म लखनऊ, लुधियाना, दिल्ली-एनसीआर व चंडीगढ़, और इंदौर में 45 ठिकानों पर दबिश दी थी। उस दौरान 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की उनके यहां से बेहिसाब नगदी व पांच करोड़ रुपए की ज्वेलरी जब्त की गई थी।

छापों का बाजार पर असर

Income Tax Department RaidIncome Tax Department Raid

पवन मुंजाल के गुरुग्राम स्थित आवास और कार्यालय पर सुबह से ही जारी छापों की सूचना का सीधा बाजार पर असर पड़ा है। कंपनी (हीरो मोटोकॉर्प) के शेयर में आयकर की रेड के बाद खासी गिरावट सामने आई। अभी तक आयकर विभाग अथवा कंपनी की ओर से छापे की कार्रवाई पर कोई आधिकारिक रूप से जानकारी साझा नहीं की गई है।

गुरुग्राम के अलावा अन्य शहरों में भी दबिश

Income Tax Department RaidIncome Tax Department Raid

अधिकारियों के मुताबिक छापे की कार्रवाई साइबर सिटी गुरुग्राम के अलावा देश की राजधानी दिल्ली व अन्य शहरों में स्थित कंपनी के परिसरों व मुंजाल के ठिकानों पर भी की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम कंपनी और उसके प्रवर्तकों के वित्तीय दस्तावेजों एवं अन्य कारोबारी लेनदेन पर फोकस कर रही है।

Also Read : IT Raids on Chinese Mobile Companies चीनी कंपनियों पर आईटी की कार्रवाई , दिल्ली-मुंबई समेत कई जगह पर की गई छापेमारी

Connect With Us : Twitter Facebook