चेन्नई के दो Private Cyndicate Financing Group समूह पर मारे गए छापे

इंडिया न्यूज, चेन्नई :

Income Tax Raid आयकर विभाग ने चेन्नई की दो निजी सिंडिकेट फाइनेंसिंग समूहों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 300 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का खुलासा किया है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, पिछले महीने 23 सितंबर को दोनों समूहों के 35 परिसरों में आयकर विभाग ने तलाशी अभियान चलाया था।

Financers और उनके सहयोगियों के परिसरों में मिले सबूतों से पता चला है कि इन समूहों ने तमिलनाडु में विभिन्न बड़े कॉरपोरेट घरानों और व्यवसायों को उधार दिया है, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा नकद में है। मंत्रालय ने बताया, अब तक की गई तलाशी में 300 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। इसी के साथ अब तक 9 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई है।

Income Tax Raid उच्च ब्याज दर वसूलने का आरोप

समूहों के यहां तलाशी के दौरान पता चला कि वे उच्च ब्याज दर वसूल रहे हैं, जिसके एक हिस्से पर कर नहीं लगता है। समूहों द्वारा अपनाए गए तौर-तरीकों से पता चला कि उधार देने वालों द्वारा अधिकांश ब्याज भुगतान डमी बैंक खातों में प्राप्त किए गए थे और इसका खुलासा कर उद्देश्यों के लिए नहीं किया गया है।

Income Tax Raid छिपाया जाता बेहिसाब धन (Finance Ministry)

वित्त मंत्रालय ने बताया कि बेहिसाब धन को छिपाया जाता है और समूहों के खातों में असुरक्षित ऋण, विविध लेनदारों आदि के रूप में लाया जाता है। इसमें कहा गया है कि तलाशी के दौरान मिले अन्य सबूतों से इन व्यक्तियों द्वारा कई अघोषित संपत्ति निवेश और अन्य आय में कमी का पता चला।

Read More : Income Tax Raid हीरा कारोबारी के 23 ठिकानों पर छापे, 500 करोड़ के अवैध लेनेदेन का खुलासा

Read More : IT Raid के बाद Sonu Sood बोले, ‘मैं एक मिशन पर हूं…

Read More : Enforcement Directorate Raid : पूर्व आईएएस हर्ष मंदर के ठिकानों पर दबिश

Connact Us: Twitter Facebook