India News (इंडिया न्यूज़), New Parliament Building, नई दिल्ली: नए संसद भवन का कल 28 मई को उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भवन का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर दिल्ली की राजनीति में गर्माहत बनी हुई है। इन्हीं सबके बीच दिल्ली पुलिस को एक ऐसा इनपुट मिला है। जिसके बाद नए संसद भवन के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस को ऐसी जानकारी मिली थी कि भवन की दिवारों पर एंटी सरकार और एंटी पीएम स्लोगन लिखे जा सकते हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार नए संसद भवन के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तकरीबन 70 पुलिस कर्मियों की टीम को सुरक्षा में लगाया गया है। इसके साथ एसपी रैंक के अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

राष्ट्रपति पद का अपमान किया जा रहा- विपक्षी

बता दें कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर गर्व महसूस कर रहें है। तो वहीं वहीं, कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का विरोध किया है। इन विपक्षी दलों का कहना है कि ये लोकतंत्रिक नहीं है। राष्ट्रपति मुर्मू से इसका उद्घाटन न करा कर उनके पद का अपमान किया जा रहा है।

राहुल गांधी का ट्वीट

इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, राष्ट्रपति से नए संसद भवन का उद्घाटन न कराना न ही उन्हें आमंत्रित करना ये देश के स्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। इसके आगे राहुल गांधी ने लिखा, संसद अहंकार की ईंटों से नहीं संवैधानिक मूल्यों से बनती है।

Also Read: नए संसद भवन विवाद पर बरसे गुलाम नबी आजाद, कहा- ‘अगर राष्ट्रपति से इतना ही प्रेम था तो क्यों