Coronavirus Update: कोरोना माहामरी एक बार फिर से अपने पैर तेजी के साथ पसार रही है। वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा कोरोना भारत के लिए संकट बनता जा रहा है। नए साल के जश्न के बीच देशवासियों के लिए कोविड को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 265 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

मृत्यु दर में हुई इतनी बढ़ोतरी

आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर अब 4,46,78,649 हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केरल में 2 और कर्नाटक में 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,705 हो चुकी है। मंत्रालय़ ने जानकारी देते हुए बताया कि दैनिक संक्रमण दर 0.17 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.15 परसेंट दर्ज किया गया है।

Also Read: Rajasthan: हनुमानगढ़ में ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 5 लोगों की मौत