IND vs AUS Highlights: भारत ने रोमांचक मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से रौंदा, रोहित के बाद अर्शदीप ने की घातक गेंदबाजी

India News (इंडिया न्यूज), T20 World Cup 2024, IND vs AUS Highlights: भारत और  ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में आमने-सामने हैं। मुकाबला डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रॉस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाएं। वहीं 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना पाई। इसके साथ ही यह मुकाबला 24 रन से हार गई। वहीं अब सेमीफइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

  • डेविड वार्नर- 6 रन
  • मिशेल मार्श- 37 रन
  • ग्लेन मैक्सवेल- 20 रन
  • मार्कस स्टॉइनिस- 2 रन
  • ट्रेविस हेड- 76 रन
  • मैथ्यू वेड- 1 रन
  • टिम डेविड- 15 रन
  • पैट कमिंस- 11 रन*
  • मिशेल स्टार्क- 4 रन*

भारत की गेंदबाजी

  • अर्शदीप सिंह- 3 विकेट
  • कुलदीप यादव- 2 विकेट
  • अक्षर पटेल- 1 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट

भारत की बल्लेबाजी

  • विराट कोहली- 0 रन
  • ऋषभ पंत- 15 रन
  • रोहित शर्मा- 92 रन
  • सूर्यकुमार यादव- 31 रन
  • शिवम दुबे- 28 रन
  • हार्दीक पांड्या- 27 रन *
  • रवींद्र जडेजा- 9 रन *

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

  • जोश हेजलवुड- 1 विकेट
  • मार्कस स्टोइनिस- 2 विकेट
  • मिचेल स्टार्क- 2 विकेट

Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा T20i में हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हिटमैन -IndiaNews

ट्रेविस हेड पर भारी अर्शदीप की गेंदबाजी

बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से दिए गए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ख़राब शुरुआत रही। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने डेविड वार्नर को 6 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ट्रेविस हेड और कप्तान मिशेल मार्श (37 रन) ने कुछ समय तक शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान हेड ने तेजतर्रार 76 रन की पारी खेली। परंतु उनके आउट होने के बाद अंत के ओवरों में रन नहीं बन सके। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया 24 रन से यह मैच हार गई। इनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल- 20 रन, मार्कस स्टॉइनिस- 2 रन, मैथ्यू वेड- 1 रन, टिम डेविड- 15 रन, पैट कमिंस- 11 रन नाबाद और मिशेल स्टार्क- 4 रन नाबाद बनाएं। वहीं भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही कुलदीप को 2 विकेट और अक्षर पटेल-जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट झटके।

रोहित शर्मा ने की शानदार गेंदबाजी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरी ही ओवर में जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को शुन्य पर आउट किया। तब टीम इंडिया का स्कोर 6 रन था। परंतु उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत (15 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 41 गेंद पर शानदार 92 रन की पारी खेली। 12वें ओवर में मिशेल स्टार्क ने रोहित को पवेलियन भेजा। अंत के ओवरों में शिवम दुबे (28 रन) और हार्दिक पांड्या (27 रन) ने शानदार पारी खेली। इसके साथ ही 20 ओवर के खत्म होने पर टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन था। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 रन और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 9 रन बनाएं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके। साथ ही जोश हेजलवुड ने 1 विकेट चटकाए।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का नाम नहीं, यह भारतीय स्टार करेगा कप्तानी-Indianews

08:10 PM, 24-JUN-2024

IND vs AUS Live Match : भारत का तीसरा विकेट गिरा

127 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। रोहित शर्मा अपने शतक से चुक गए और मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने 41 गेंदों में 92 रन की पारी खेली। रोहित के इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल हैं।

08:10 PM, 24-JUN-2024

IND vs AUS Live Match : भारत का दूसरा विकेट गिरा

93 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर जोश हेजलवुड ने ऋषभ पंत का कैच पकड़ा। पंत ने 14 गेंदों में 15 रन की पारी खेली।

08:10 PM, 24-JUN-2024

IND vs AUS Live Match : भारत का पहला विकेट गिरा

6 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। जोश हेजलवुड की गेंद पर टिम डेविड ने कोहली का कैच पकड़ा। कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए।

07:36 PM, 24-JUN-2024

IND vs AUS Live Match : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाः ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।

07:32 PM, 24-JUN-2024

IND VS AUS Live Update: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करते।

06:29 PM, 24-JUN-2024

संभावित प्लेइंग 11

भारत संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

06:20 PM, 24-JUN-2024

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 24 जून (सोमवार) को डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला जाएगा। मुकाबले को आप Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। वहीं मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

06:10 PM, 24-JUN-2024

जानें मौसम का हाल

AccuWeather के अनुसार, मौसम पूर्वानुमान में बादल छाए रहने और हवा चलने की भविष्यवाणी की गई है, जिसमें बारिश की 40 प्रतिशत संभावना है। बादल छाए रहने की संभावना 66 प्रतिशत है और सुबह का तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

Raunak Pandey

रौनक पांडे बिहार की माटी से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता को सीख और समझ रहे हैं. पिछले 1.5 साल से डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर सक्रिय हैं। अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय राजनीति पर लिखना पसंद है.

Recent Posts

JNU Hostel Fire News: JNU के गोदावरी हॉस्टल में लगी आग! यूनिवर्सिटी प्रशासन पर निकला छात्रों का गुस्सा

India News (इंडिया न्यूज), JNU Hostel Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय…

2 minutes ago

Heavy Snowfall Himachal: भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 2000 पर्यटक वाहन फंसे, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

India News (इंडिया न्यूज), Heavy Snowfall: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी ने…

23 minutes ago

MP Sehore News: एमपी के मानपुरा गांव में तालाब में डूबने से 2 मासूमों की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

India News (इंडिया न्यूज),MP Sehore News: मध्य प्रदेश के मंडी थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में…

26 minutes ago

महाकुंभ आ रहे आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर के साथ भयंकर हादसा, हॉस्पिटल में भर्ती

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज में महाकुंभ की छावनी में आ रहे…

37 minutes ago