5 रनों से जीती टीम इंडिया
एडिलेड ओवल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया इस जीत के साथ ही भारत के 6 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसने सेमीफाइनल की तरफ मज़बूत कदम उठाया है भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे, लेकिन बारिश की वजह से बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला था इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 145 रन ही बना सकी बांग्लादेश के लिए ओपनर लिट्टन दास ने सिर्फ 27 गेंदों में 60 रन बनाए, लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दे सका, भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट गिराय।