IND vs SL: हेड कोच बनते ही तेवर में गौतम गंभीर, रोहित-कोहली को नहीं देना चाहते आराम

India News (इंडिया न्यूज), IND vs SL: भारतीय टीम इस महीने श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। जहां टीम इंडिया 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए खुद को तैयार रखने को कहा है। हाल ही में टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा और कोहली के साथ तेज गेंदबाज बुमराह के श्रीलंका दौरे से बाहर होने की खबरें आई थीं, लेकिन अब गंभीर चाहते हैं कि वे खेलें क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम को तैयार करना चाहते हैं।

सीनियर खिलाड़ियों से गंभीर का अनुरोध

जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित, कोहली और बुमराह ने अभी तक गंभीर को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध रहने के लिए कोई जवाब नहीं दिया है, क्योंकि वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे इस बात को ध्यान में रखें कि श्रीलंका दौरे के बाद खिलाड़ियों को एक और लंबा ब्रेक मिलेगा। भारत को घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है और मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र का हिस्सा होने के कारण एक मजबूत टीम का चयन किया जाएगा।

क्या तुलसी के पौधे को दे सकते हैं गिफ्ट? जानें इसके शुभ और अशुभ प्रभाव

हार्दिक ने वनडे सीरीज से मांगा ब्रेक

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से ब्रेक मांगा है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, पांड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा को सूचित कर दिया है।

कब शुरु हो रहा भारत-श्रीलंका मैच?

इंडिया को जुलाई के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाना है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी। इसका पहला मैच 27 जुलाई को दूसरा मैच 28 जुलाई और आखिरी टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। सभी मैचों का आयोजन पल्लेकेले स्टेडियम में ही किया गया है। टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। पहला वनडे 2 अगस्त को, दूसरा और तीसरा वनडे 4 और 7 अगस्त को खेला जाएगा। सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।

Slate Pencil: कहीं आपको भी तो नहीं है स्लेट पेंसिल खाने की आदत, समय रहते हो जाएं सावधान

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

3 hours ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

5 hours ago