उमरान मलिक ने श्रीलंका को आठवां झटका दिया। उन्होंने चमिका करुणारत्ने को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। करुणारत्ने ने 25 गेंद पर 17 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद कसुन रजिता क्रीज पर आए हैं। दिमुथ वेलालगे 23 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद हैं। श्रीलंका ने 34 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन बना लिए हैं।

बता दें भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम गुवाहाटी में पहला वनडे मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मुकाबले में जीतकर उसकी नजर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।

दोनों टीमों  की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंकाई टीम: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजया डि सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा